'जो बात हुई थी हो गया ना?', KKR की जीत के बाद रिंकू सिंह को किसने किया वीडियो कॉल?

केकेआर की जीत के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा आईपीएल की ट्रॉफी उठाने का सपना पूरा हुआ. अब मेरा एक और सपना है कि मैं विश्व कप की ट्रॉफी उठाऊं...इस बार मैं विश्व कप की ट्रॉफी जरूर उठाऊंगा.

social media
India Daily Live

'जो बात हुई थी हो गया ना... आई एम कमिंग 28...', सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 में जीत के बाद टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और नितीश राणा फोन पर किसी से वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. वह उस शख्स से हंसते-मुस्कुराते हुए बात करते हैं. यही नहीं दोनों उस शख्स का हालचाल भी पूछते हैं. एक तरफ मैदान पर केकेआर की जीत का जश्न मन रहा होता है, उधर दूसरी तरफ केकेआर के ये दोनों खिलाड़ी एक शख्स से वीडियो कॉल पर बिजी हो जाते हैं. आखिर वो कौन शख्स था? यही नहीं उस शख्स ने दोनों को केकेआर की जीत की बधाई भी दी.

आखिर किसके साथ वीडियो कॉल में व्यस्त हुए रिंकू और नितीश
अगर आप वीडियो कॉल पर किसी उनकी किसी महिला मित्र के होने का अंदाजा लगा रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, दोनों खिलाड़ी भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बात कर रहे थे. बता दें कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. वे वीडियो कॉल पर  दोनों खिलाड़ियों को केकेआर की जीत की बधाई दे रहे थे. इसी दौरान रिंकू ने उन्हें बताया कि वह 28 तारीख को अमेरिका पहुंचेंगे.

आज पूरा हुआ सपना
केकेआर की टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह ने फाइनल मुकाबले में जीत के बाद कहा कि आईपीएल ट्रॉफी उठाने का उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि अब वह अमेरिका में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहते हैं.

मैं वर्ल्ड कप जरूर उठाऊंगा
रिंकू सिंह ने कहा कि में पिछले साल साल से इस टीम के लिए खेल रहा हूं लेकिन मुझे अब जाकर पहली बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है. मैं सच में बहुत खुश हूं. मेरा एक सपना पूरा हो गया. अब मेरा एक और सपना है...विश्व कप उठाना. रिंकू ने कहा कि मैं कुछ ही दिनों में अमेरिका के लिए निकलूंगा. मेरे लिये यह दौरा मुश्किल होगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं विश्व कप जरूर उठाऊंगा. गौरतलब है कि रविवार को केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था.