Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विजडन ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है. इस टीम में भारत को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले रोहित को आईसीसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को अपना कप्तान बनाया था.
रोहित के अलावा इस टीम में 4 अन्य भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया है. अय्यर इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले थे, जबकि भारत के लिए उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे. इसके बाद भी उन्हें इस टीम में नहीं चुना गया है.
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले के साथ हिट नहीं रहे. हालांकि, इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें आईसीसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन विजडन ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया है.
Wisden picks "Team of the Tournament" in this Champions Trophy 2025:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 13, 2025
Rohit (C), Rachin, Kohli, Root, KL Rahul, Omarzai, Bracewell, Santner, Shami, Henry, Chakravarthy. pic.twitter.com/ALIeo98zJo
कप्तान रोहित शर्मा सहित इसमें 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. रोहित के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. बता दें कि कोहली ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है, राहुल ने भारत के लिए कई मैचों में फिनिशर का कार्य किया है और टीम इंडिया के लिए विजयी शॉट लगाया है. इस टीम में न्यूजीलैंड के भी 4 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिसमें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रचिन रविंद्र भी हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रविंद्र, विराट कोहली, जो रूट, केएल राहुल, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरूण चक्रवर्ती.