menu-icon
India Daily

Wimbledon Final 2024: टेनिस में युवा Carlos Alcaraz का दबदबा, विंबलडन में Novak Djokovic को हराया

Wimbledon Final 2024: कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को विंबलडन का फाइनल हरा दिया है. अल्काराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. पिछला फाइनल भी अल्काराज और जोकोविच के बीच ही हुआ था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
carlos alcaraz wimbledon
Courtesy: Social Media

टेनिस को एक नया सुपरस्टार मिल गया है. रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच के बाद यह समय स्पेन के  कार्लोस अल्काराज का है. पिछले दो सालों में अल्काराज टेनिस के सबसे चर्चित खिलाड़ी बने गए हैं. सारे ग्रेंड स्लैम में उनका दबदबा दिखा है. कार्लोस अल्काराज लंदन में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का मेंस सिंगल्स फाइनल जीत लिया है. फाइनल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर नोवाक जोकोविच हार गए. 

कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर ताज बरकरार रखा ऑल इंग्लैंड क्लब में रविवार का फाइनल पिछले साल का रीमैच था. पिछला साल का विंबलडन का फाइनल अल्कराज ने जोकोविच और जोकोविच के बीच ही खेला गया था. यह कार्लोस अल्काराज का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. स्पेनिस स्टार ने अब तक 4 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले और सभी में जीते हैं. यानी अब तक वो कोई भी फाइनल में हारे नहीं हैं. 21 साल के अल्कारेज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. जोकोविच के पास सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं, लेकिन उनका 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. 

तीन सेट में हारे जोकोविच

इससे पहले सेंटर कोर्ट पर पुरुषों के फाइनल में अल्काराज ने दो बार सर्विस तोड़कर पहले दो सेट 6-2, 6-2 से जीते. इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट के टाईब्रेकर में सर्ब को 7-6 (4) से हराकर पूरा सेट जीत लिया.  इस मैच को देखने वेल्स की प्रिंसेस, केट भी पहुंची थीं, जिनके हाल ही में कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी.

स्पेन का ये खिलाड़ी टेनिस का स्टार बन गया है. कार्लोस अल्काराज 2022 में यूएस ओपन का अपना पहला खिताब जीता था. 2022 अल्कारेज का साल रहा था. वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार 31वीं वरीयता ले कर उतरे. वह तीसरे ही राउंड में हार गए, लेकिन मियामी, मैड्रिड, रियो और कोंडे गोडो ओपन मिलाकर चार ATP खिताब जीते. पिछले साल विंबलडन फाइनल भी जीता था और इस साल का फ्रेंच ओपन टाइटल भी उनके पास है. 

कौन हैं अल्कारेज?

कार्लोस अल्कराज ये नाम आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स फील्ड में छाने वाला है. कार्लोस को अगला टेनिस सुपरस्टार बताया जा रहे. नडाल और जोकोविच पर उम्र हावी हो गया है. ऐसे में अब आने वाला समय कार्लोस अल्कराज का होने वाला है. कार्लोस का जन्म 5 मई 2003 को स्पेन में हुआ. कार्लोस ने 4 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. 

उनके पिता भी टेनिस के खिलाड़ी थे. कार्लोस अल्कारेज गोंजालेज की गिनती स्पेन के टॉप टेनिस खिलाड़ियों में होती थी. उनके मार्गदर्शन में ही कार्लोस ने 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू कर दिया.अल्कारेज टेनिस इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो अपने डेब्यू ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में नहीं हारे.