menu-icon
India Daily

IND vs NZ: 'हमने जो पिछली बार किया, वो इस बार...', न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारत को दी धमकी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज विल यंग का मानना है कि उनकी टीम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर साल 2000 वाले कारनामे को अंजाम देगी. बता दें कि 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था और भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

New Zealand Cricket Team
Courtesy: Social Media

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज विल यंग का मानना है कि उनकी टीम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर साल 2000 वाले कारनामे को अंजाम देगी. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपना शानदार खेल दिखाकर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी.

इसी कड़ी में यंग का मानना है कि कीवी टीम 25 साल बाद उस कारनामे को दोहराएगी, जो साल 2000  में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. ऐसे में उनका कहना है कि एक बार फिर से ब्लैककैप्स इस कारनामे को अंजाम देगी और फाइनल मैच से पहले यंग ने भारत को बड़ी चेतावनी दी है.

विल यंग ने भारत को दी बड़ी चेतावनी

फाइनल मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि " 25 साल बाद अगर हम उसी कारनामे को अंजाम देते हैं, तो ये हमारे लिए अच्छा होगा. मैं उस समय 8 साल का था और इस खेल को मैं उस समय भी बहुत पसंद करता था. मुझे अच्छी तरह से याद है कि उस वक्त जब हम ट्रॉफी जीते थे, तो वो एक शानदार पल था. मुझे बहुत खुशी थी कि हमने उस वक्त ट्रॉफी को अपने नाम किया था. अगर पहले देखते हैं कि एक टीम को हमने हराकर ऐसा किया है, तो ये अच्छा है और हम इसे दोहराने की कोशिश करेंगे."

यंग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " टीम को उस वक्त जीतता हुआ देखकर एक बेहतरीन पल था. हालांकि, अगर ईमानदारी से कहूं, तो हम बीते हुए समय में अटके नहीं रह सकते हैं. हमें एक नए मैच में खेलना है और अच्छा प्रदर्शन करना है. हमारे और भारत के बीच कुछ अच्छे मुकाबले हुए हैं, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल शामिल है."

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में मिली थी हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का पाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सौरव गांगुली के शतक के दम पर 264 रन बनाए थे. इसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था और ट्रॉफी जीती थी.