menu-icon
India Daily

हार्दिक पर भारी पड़ेंगे 'सूर्या दादा', टी20 का कप्तान किसे बनाएंगे गंभीर?

टी20 की कप्तानी किसे मिलेगी? ये सवाल फैंस के मन में है. पहले ये लग रहा था कि हार्दिक पांड्या एक मात्र विकल्प हैं, लेकिन अब कप्तान बनने की रेस में सूर्यकुमार की एंट्री हो गई है. भारत के पास दूसरा विकल्प सूर्याकुमार यादव का है. सूर्या ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी20 मैच में कप्तानी की थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
T20 WC
Courtesy: Social Media

भारत को एक नए टी20 कप्तान की तलाश है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान होना है इस दौरान नए कप्तान को भी चुना जाएगा. लंका में भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना है. टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर बनाए गए हैं. 

श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बैठक के बाद टीम का ऐलान किया जाएगा. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उप-कप्तान थे. रोहित के जाने के बाद वो मेन दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके अनुसार हार्दिक पर सूर्यकुमार यादव भारी पड़ रहे हैं. हार्दिक पांड्या के रास्ते में उनका चोट और फिटनेस आ रहा है. इससे बोर्ड को अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें फिट रखने के लिए व्हाइट-बॉल प्रारूप में उनके कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 

सूर्याकुमार यादव पर दांव खेलेंगे गंभीर

भारत के पास दूसरा विकल्प सूर्याकुमार यादव का है. सूर्या ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी20 मैच में कप्तानी की थी. कप्तान बनने की रेस में वो आगे चल रहे हैं.  मंगलवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर और अगरकर दोनों ने हार्दिक से योजना में बदलाव के बारे में बात की, जिसमें प्रबंधन 2026 विश्व कप तक एक टी 20 आई कप्तान चुनने के लिए तैयार है.

वनडे टीम का कप्तान कौन होगा?

रोहित के बाहर होने और हार्दिक के वनडे सीरीज से बाहर होने की खबर के बाद भारत को वनडे में नए स्टैंड-इन कप्तान की घोषणा करनी होगी. केएल राहुल इस पद के दावेदारों में से एक होंगे, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में आखिरी वनडे सीरीज में भारत की अगुआई की थी. यह भी याद रखना चाहिए कि गंभीर ने पहले भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कोच-कप्तान संयोजन में राहुल के साथ काम किया है. इसलिए, अगर राहुल वनडे सेट-अप में वापस आते हैं, तो उन्हें स्टैंड-इन कप्तान बनाया जा सकता है.

राहुल के अलावा चयनकर्ता शुभमन गिल को भी मौका दे सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे में भारत को 4-1 से टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. दूसरे विकल्प में ऋषभ पंत शामिल हैं, जो दिसंबर 2022 में हुई दुर्घटना के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

क्या श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की होगी वापसी?

दोनों ही 2023 की अंतिम तिमाही तक भारतीय टीम के सभी प्रारूपों में अहम खिलाड़ी थे, लेकिन फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंधों के लिए नजरअंदाज कर दिया था. श्रेयस और किशन ने रणजी में खेलने से इनकार कर दिया था. इसपर बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया. दोनों में से किसी को भी टी20 विश्व कप या जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना गया; हालांकि, यह अभी देखा जाना बाकी है कि चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए मौका देना चाहेंगे या नहीं.