क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापस लौटेंगे मोहम्मद शमी? जय शाह ने दिया बड़ा हिंट
Mohammed Shami Comeback in team India: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी की वापसी की तारीख पर एक बड़ा अपडेट दिया, जिससे दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता की लगभग पुष्टि हो गई.
Mohammed Shami Comeback in team India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुछ दिन पहले ही एक बार फिर चिंता जताई थी जब उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि वह कब एक्शन में वापसी करेंगे. कोलकाता में अपने सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा, "यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापस आऊंगा."
जय शाह ने की शमी की वापसी की पुष्टि
हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शमी की वापसी की तारीख पर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता की लगभग पुष्टि कर दी है. शमी वनडे विश्व कप के दौरान एड़ी की चोट के बाद से बाहर हैं. बाद में उनकी सर्जरी हुई और तब से वह बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं.
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शमी 19 सितंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे. उन्होंने जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भारत की रवानगी से पहले कहा था, "19 सितंबर को पहला टेस्ट है और यही हमेशा से लक्ष्य रहा है. मुझे नहीं पता कि यह उनकी रिकवरी का समय है या नहीं, इस बारे में NCA के लोगों से पूछना होगा."
शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की पुष्टि की, जय शाह ने दिया संकेत
शमी ने जब अपनी वापसी की तारीख के बारे में अनिश्चितता जताई और बीसीसीआई ने उन्हें 2024 दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर के लिए नामित नहीं किया तो चिंताएं बढ़ गईं. लेकिन शाह ने सभी चिंताओं को दूर करते हुए इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शमी की मौजूदगी की गारंटी दी, जहां टीम लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से पांच टेस्ट मैच खेलेगी.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज की भारत की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,"हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है. हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है. मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है. यह अब एक अनुभवी भारतीय टीम है. रोहित और कोहली जैसे सीनियर फिट हैं. शमी के बारे में आपका सवाल सही है... वह वहां होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं, और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है."
रणजी खेलकर साबित करनी होगी फिटनेस
नए बीसीसीआई निर्देश के अनुसार, शमी को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज या अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैच के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम साबित करना होगा.
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने सोमवार को कहा, "वह उस दौरे पर जाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें खुद को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी."
Also Read
- 'वो क्या पेरिस घूमने गए थे', WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने निजी कोच पर उठाए सवाल तो बचाव में उतरी विनेश फोगाट
- 'सजा ऐसी मिले जिसके बारे में सोचकर कांप उठें अपराधी', कोलकाता दुष्कर्म मामले में भज्जी ने PM Modi से की ये अपील
- U19 Women's World Cup 2025: ICC ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया