Nicholas Pooran: जब भी छक्के लगाने की बात होती है तो वेस्टइंडीज टीम का नाम सबसे पहले सामने आता है, क्योंकि इस देश के खिलाड़ी खूब छक्के लगाते हैं. टी20 विश्व कप 2024 में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छक्कों के भौकाल काट रहे हैं. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस सीजन अब तक 27 छक्के ठोक दिए हैं, जो किसी भी विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं. इस सीजन सुपर 8 के दूसरे मैच में पूरन ने अमेरिकी टीम के खिलाफ 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Also Read
Hope, Pooran blast off as West Indies down the chase in just 10.5 overs 🚀
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 22, 2024
👉https://t.co/TlSNS0J7Ex | #WIvUSA | #T20WorldCup pic.twitter.com/D7f6cSAurj
टी20 विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप 4 खिलाड़ियों में विंडीज के तीन प्लेयर हैं. चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का है, जिन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर 17 छक्कों के साथ पूरन, दूसरे पर 16 छक्कों के साथ क्रिस गेल, तीसरे पर 15 छक्कों के साथ मार्लन सैमुअल्स हैं.
टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के
विंडीज के नंबर 1 सिक्स हिटर हैं पूरन
निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अब तक 94 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 132 छक्के लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए थे.