menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: रिकॉर्ड हो तो ऐसा... Nicholas Pooran ने छक्कों से रच दिया इतिहास

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने 27 छक्कों के साथ अपनी ही टीम के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. पूरन अब विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2012 के टी20 विश्व कप में 16 छक्के लगाए थे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nicholas Pooran
Courtesy: Twitter

Nicholas Pooran: जब भी छक्के लगाने की बात होती है तो वेस्टइंडीज टीम का नाम सबसे पहले सामने आता है, क्योंकि इस देश के खिलाड़ी खूब छक्के लगाते हैं. टी20 विश्व कप 2024 में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छक्कों के भौकाल काट रहे हैं. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस सीजन अब तक 27 छक्के ठोक दिए हैं, जो किसी भी विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं. इस सीजन सुपर 8 के दूसरे मैच में पूरन ने अमेरिकी टीम के खिलाफ 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

टी20 विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा है.  टॉप 4 खिलाड़ियों में विंडीज के तीन प्लेयर हैं. चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का है, जिन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर 17 छक्कों के साथ पूरन, दूसरे पर 16 छक्कों के साथ क्रिस गेल, तीसरे पर 15 छक्कों के साथ मार्लन सैमुअल्स हैं.

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के

  1. 17 छक्के, निकोलस पूरन (2024)
  2. 16 छक्के, क्रिस गेल (2012)
  3. 15 छक्के, मार्लन सैमुअल्स (2012)
  4. 15 छक्के, शेन वॉटसन (2012)

विंडीज के नंबर 1 सिक्स हिटर हैं पूरन

निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अब तक 94 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 132 छक्के लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए थे.