menu-icon
India Daily

WI vs ENG T20I Series: वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद टीम में लौटा तूफानी खिलाड़ी

WI vs ENG T20I Series: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम में 2 साल बाद आंद्रे रसेल की वापसी हुई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
WI vs ENG T20I Series

WI vs ENG T20I Series: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज पर मेजबान विंडीज ने 2-1 से कब्जा किया है. अब इन दोनों टीमों को 12 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 साल बाद तूफानी आलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर उनको टीम में वापस लाया गया है. रसेल ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वपसी की उम्मीद भी जताई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रोवमन पॉवेल कप्तानी करेंगे. इस सीरीज के लिए टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, अलजारी जोसफ, अकील होसैन जैसे स्टार खिलाड़ी भी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. 

रसेल ने 2 साल बाद वापसी की

आंद्रे रसेल 35 साल हो चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आज से 2 साल पहले अंतिम टी20 मैच नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि वह दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग क्रिकेट से जुड़े हुए थे. इस खिलाड़ी ने साल 2019 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. 

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies T20 squad vs England)

रोवमन पॉवेल (Rovman Powell)- कप्तान
शाइ होप (Shai Hope)- उपकप्तान
रोस्टन चेस (Roston Chase)
मैथ्यू फोर्ड (Matthew Forde)
शिमरॉन हेटमेयर (Shimron Hetmyer)
जेसन होल्डर (Jason Holder)
अकील होसैन (Akeal Hosein)
अलजारी जोसफ (Alzarri Joseph)
ब्रैंडन किंग (Brandon King)
काइल मेयर्स (Kyle Mayers)
गुडाकेश मोटी (Gudakesh Motie)
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
आंद्रे रसेल (Andre Russell)
शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford)
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज शेड्यलू

पहला मैच- 12 दिसंबर
दूसरा मैच- 14 दिसंबर
तीसरा मैच- 16 दिसंबर
चौथा मैच- 19 दिसंबर
पांचवा मैच- 21 दिसंबर