menu-icon
India Daily

Video: जब रन लेने के लिए एक ही तरफ दौड़ने लगे बांग्लादेशी बल्लेबाज, वीडियो देख आ जाएगी पाकिस्तान की याद

Wi vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों जाकर अली और शमीम हुसैन के बीच एक मजेदार घटना घटी. दोनों रन लेते समय एक ही छोर की ओर दौड़ने लगे, जिससे रन आउट की स्थिति बन गई. हालांकि, जाकर अली ने 72 रनों की शानदार पारी खेलकर इस घटना की भरपाई की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Wi Vs Ban
Courtesy: X (Twitter)

Wi vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आखिरी मैच किंग्सटाउन में खेला जा रहा है और यह तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला है. इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी, जब बांग्लादेश के दो खिलाड़ी रन लेते वक्त एक हतरफ दौड़ने लगे. यह घटना बांग्लादेश के बल्लेबाजों जाकर अली और शमीम हुसैन के साथ हुई, जिसे देख फैंस को पाकिस्तान क्रिकेट की याद आ गई. पाकिस्तान क्रिकेट में इस तरह की कई फनी घटनाएं हो चुकी हैं, जो हमेशा चर्चा का विषय बनती हैं.

यह घटना 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटी, जब जाकर अली ने मिडविकेट की दिशा में गेंद खेली और दो रन लेने की कोशिश की. पहले रन के लिए दोनों खिलाड़ी तेजी से दौड़े, लेकिन जैसे ही दूसरे रन की बारी आई, शमीम ने अपने कदम वापस खींच लिए. इससे जाकर अली खुद को रोक नहीं पाए और वह स्ट्राइकर एंड तक दौड़ते रहे. इस तरह से दोनों खिलाड़ी एक ही छोर की ओर दौड़ने लगे, जिससे रन आउट की स्थिति बन गई. हालांकि, इस घटना के बाद जाकर ने 72 रनों की शानदार पारी खेली और इस फनी रन आउट की भरपाई कर दी.

बांग्लादेश की थी पहली बैटिंग:

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रनों का टारगेट वेस्टइंडीज के सामने रखा. जाकर अली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली, जो बांग्लादेश की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई. बांग्लादेश ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर अजेय बढ़त बना ली है. अगर बांग्लादेश तीसरा मैच भी जीतने में सफल रहता है, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. यह बांग्लादेश का पहला मौका होगा जब वह वेस्टइंडीज को उनके घर में सीरीज हराएंगे और उनका सूपड़ा साफ करेंगे.

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले ही अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वे वेस्टइंडीज को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर बांग्लादेश यह मैच जीतता है, तो यह उनके क्रिकेट इतिहास में एक अहम मील का पत्थर होगा.