menu-icon
India Daily

'अकबर-औरंगजेब महान लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज याद तक नहीं...', पूर्व ओपनर ने भारत के इतिहास पर उठा दी उंगली

Aakash Chopra: भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी इसको लेकर अपनी राय दी है. चोपड़ा का मानना है कि भारत के इतिहास को छुपाया गया है और हिंदुस्तान को योद्धाओं के बारे में भारत के स्कूलों में नहीं पढ़ाया गया है और अब इसको लेकर बवाल मचा हुआ है.

Chhatrapati Sambhaji Maharaj
Courtesy: X

Aakash Chopra: भारत में इतिहास को लेकर अक्सर कई तरह के विवाद सामने आए हैं, जिसमें हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास को छुपाने का आरोप लगाया जाता रहा है. भारत की राजनीति में भी इस बात को लेकर लगातार चर्चा होती रही है. ऐसे में अब इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हो गए हैं. बता दें कि हिंदुस्तान में ऐसा आरोप लगाया जाता रहा है कि स्कूलों में भारत के इतिहास को नहीं पढ़ाया गया है.

ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी इसको लेकर अपनी राय दी है. चोपड़ा का मानना है कि भारत के इतिहास को छुपाया गया है और हिंदुस्तान को योद्धाओं के बारे में भारत के स्कूलों में नहीं पढ़ाया गया है और अब इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, चोपड़ा ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को देखने के बाद इस तरह का सवाल उठाया है.

आकाश चोपड़ा ने भारत के इतिहास पर उठाए सवाल

दरअसल, विक्की की फिल्म छावा इस वक्त थिएटर में धूम मचा रही है और इस बीच आकाश भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भारत के इतिहास पर इसको लेकर सवाल उठाए हैं. चोपड़ा का कहना है कि हमारे देश में औरंगजेब के नाम पर रोड मिलती है लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज जैसे योद्धाओं के बारे में स्कूलों में पढ़ाया भी नहीं जाता है. 

चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा "आज मैंने छावा फिल्म देखी है,  ये बहादुरी और निस्वार्थभाव से अपने कर्तव्य के भावना की कहानी है. असली सवाल ये है कि हमें छत्रपति संभाजी महाराज के बारें में स्कूलों में बिल्कुल भी क्यों नहीं पढ़ाया गया है. उनका कहीं भी जिक्र तक नहीं किया गया है. हालांकि, हमें ये पढ़ाया गया कि अकबर एक महान और निष्पक्ष सम्राट था और यहां तक कि दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर रोड भी मिलती है. मैं जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ. "

चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे चोपड़ा 

अगर चोपड़ा की बात करें तो वे चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब आकाश ने इस तरह से बेबाकी से अपनी राय रखी है, इससे पहले भी वे इस तरह के बयान कई बार दे चुके हैं.