menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह से क्यों गायब थे PCB अधिकारी? ICC ने दी सफाई

आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी मौजूद नहीं थे और वे दुबई आए ही नहीं. आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि केवल पीसीबी के पदाधिकारी ही समारोह में शामिल हो सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम के लिए दुबई में मौजूद नहीं था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में पाकिस्तान के प्रतिनिधि स्टेडियम में मौजूद नहीं थे. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड का चार विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम किया.  समापन समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कोई प्रतिनिधि खिलाड़ियों को पदक और जैकेट देने के लिए मंच पर मौजूद नहीं था, जबकि वे टूर्नामेंट के मेजबान थे.

इस पर काफी आलोचना हुई पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने समारोह में पीसीबी के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े किए. पदक और जैकेट बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने दिए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी. अब आईसीसी के प्रवक्ता ने साफ किया है कि पीसीबी के अधिकारी वहां मौजूद क्यों नहीं थे.

आईसीसी ने दी सफाई

प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी मौजूद नहीं थे और वे दुबई आए ही नहीं. आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि केवल पीसीबी के पदाधिकारी ही समारोह में शामिल हो सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम के लिए दुबई में मौजूद नहीं था. आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने यात्रा भी नहीं की. समझौते के अनुसार, ट्रॉफी प्रस्तुति के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए पीसीबी की ओर से कोई भी पदाधिकारी उपलब्ध नहीं था.

पीसीबी के सीईओ दुबई में मौजूद थे: रिपोर्ट

पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद, जो टूर्नामेंट के निदेशक भी थे समापन समारोह के लिए आयोजन स्थल पर मौजूद थे और उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके और फाइनल समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार आईसीसी के लोगों के बीच संवाद में त्रुटि के कारण उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया.

पीटीआई को एक सूत्र ने बताया, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी संघीय गृह मंत्री के रूप में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण दुबई नहीं गए, लेकिन पीसीबी के सीईओ को अंतिम और समापन प्रस्तुति में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पीसीबी इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाएगा कि उनके सीईओ को समापन समारोह के लिए क्यों नहीं बुलाया गया.