Virat Kohli: आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 13 फरवरी को रजत पटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया. इस निर्णय ने क्रिकेट जगत में कई सवाल उठाए, क्योंकि विराट कोहली, जो पहले RCB के कप्तान रह चुके हैं, के कप्तानी में लौटने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली ने खुद कप्तानी की भूमिका से दूर रहने का निर्णय लिया, ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें.
श्रीकांत ने अपनी यूट्यूब चैनल "चिकी चीका" पर कहा, "मुझे लगता है कि विराट ने खुद कप्तानी से मना कर दिया होगा. वह यह कह सकते थे कि 'मैं अब बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहता हूं'. मुझे लगता है कि यह सब विराट कोहली से चर्चा करने के बाद हुआ है." उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि विराट ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे राजत पटिदार को एक नया नेतृत्व प्रदान किया जा सके.
RCB के लिए राजत पटिदार को कप्तान बनाना एक बड़ा कदम था. श्रीकांत ने पटिदार को एक अच्छा विकल्प बताया और कहा, "राजत पटिदार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि उन पर ज्यादा दबाव नहीं होगा. जब हमने 2007 में धोनी को T20 विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया था, तो उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. कुछ ऐसा ही पटिदार के साथ भी है. वह अपने फैसले खुद लेंगे, और विराट कोहली उन्हें मार्गदर्शन देंगे."
RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी कोहली की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी और कहा, "कोहली बेहद प्रोफेशनल हैं और पटिदार के कप्तान बनने के फैसले के समर्थन में हैं. अब, जब विराट सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देंगे, तो हम उम्मीद करते हैं कि वह आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वापसी करेंगे."