Prime Ministers XI vs India: भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच कैनबरा में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ने 241 रनों के लक्ष्य को बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. लक्ष्य हासिल करने के बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज बैटिंग करते रहें. अब आपको लग रहा होगा कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है जब कोई टीम मैच जीत गई तो फिर उसके बल्लेबाजों ने अधिक बैटिंग क्यों की. आइए इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 50 रन बनाए. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 45, नीतिश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन तो केएल राहुल और जडेजा ने 27-27 रन बनाए.
टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच हुए इस वॉर्म मैच को बारिश की वजह से 46-46 ओवर का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन पीएम की टीम 43.2 ओवर में ऑल आउट होकर 240 रन बना सकी. इसके जवाब में भारतयी टीम ने पूरे 46 ओवर बल्लेबाजी की. क्योंकि यह प्रैक्टिस मैच था. इसलिए जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने बचे हुए ओवर में बल्लेबाजी की. टीम इंडिया ने पूरे 46 ओवर खेले.
India beat prime Minister's XI in the pink ball practice Match.🇮🇳🔥#AUSvIND #TeamIndia #TestCricket #Australia #WTC25 #BCCI #Cricket #BorderGavaskarTrophy #INDvAUS #IndianCricket #AUSvsIND #India #CricketAustralia #HarshitRana #ShubmanGill #SamKonstas #PMXIvIND #NitishReddy pic.twitter.com/O62WA4Mkod
— CricOval (@cric0val) December 1, 2024
भारत ने 42.5 ओवर में मुकाबला जीत लिया था. इसके बाद बचे हुए 3 ओवर और 1 गेंद को भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बैटिंग की. भारतीय टीम ने पूरे 46 ओवर खेलकर 257 रन बनाए.
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दर्शकों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही फैंटास्टिक मैच था. हम जो चाहते थे हमें वह मिला. बारिश की वजह से हमें पूरा समय नहीं मिल पाया. एक दिन का पूरा खेल बारिश की वजह से धुल गया. हमें ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत अच्छा लगता है. फैंस का सपोर्ट मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है."