menu-icon
India Daily

'सिर्फ 55 लाख में KKR के लिए क्यों खेलते हो...', रिंकू सिंह का जवाब सबको हैरान कर देगा

Rinku Singh: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इन दिनों KKR की विजेता टीम के साथ खेल रहे थे. अब वह अमेरिका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
सोशल मीडिया
Courtesy: social media

रिंकू सिंह इस समय भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभरने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. जब से आईपीएल में केकेआर की टीम फाइनल में जीती है, केकेआर के साथ-साथ रिंकू सिंह भी खूब चर्चा में हैं. IPL में केकेआर की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होंगे. रिंकू सिंह केकेआर टीम में सबसे पहले साल 2018 में आए थे. इससे पहले, वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते थे. इस बार 2024 के आईपीएल में केकेआर ने रिंकू सिंह को 55 लाख में रिटेन किया था. इसी को लेकर, जब रिंकू सिंह से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया तो उनके जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया.

इसी आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन रिंकू सिंह के आगे कुछ भी नहीं है लेकिन उनको भी करोड़ो रुपये मिलते हैं. इसी को लेकर रिंकू सिंह से सवाल पूछा गया कि वह ऑक्शन में जाकर ज्यादा पैसे क्यों नहीं ले लेते? इस पर रिंकू सिंह ने ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. अब रिंकू का यह जवाब वायरल हो गया है.

करोड़ों कमाने के ऑफर पर क्या बोले रिंकू सिंह? 

दरअसल, आईपीएल ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद दैनिक जागरण ने उनका इंटरव्यू लिया. इस इटंरव्यू में उनसे दूसरी टीम में जाने और करोड़ों कमाने से जुड़ा सवाल पूछा गया. रिंकू से पूछा गया कि आप 55 लाख लेकर केकेआर के साथ है, वहीं मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड़ मिले. अगर आप दूसरी टीम में जाते तो करोड़ो कमाते. इस पर रिंकू सिंह ने कहा, '55 लाख मेरे लिए बहुत पैसा है. जब मैं बच्चा था तो मुझे लगता था कि अगर मुझे 5 से 10 रुपये भी मिल जाएं, तो मेरे लिए बहुत होगा. अब मुझे 55 लाख मिल रहा है, जो बहुत है. मेरी सोच है कि भगवान जो भी देता है, उसी में खुश रहना चाहिए.'

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी उनसे एक सवाल पूछा गया. उनकी कप्तानी को लेकर रिंकू सिंह ने जवाब दिया, 'उनकी कप्तानी कितनी अच्छी है ये तो पूरी दुनिया जानती है. मैं यदि व्यक्तिगत रूप से अपनी बात करूं तो मैंने उनके साथ अब तक केवल एक ही दौरा किया है. मेरी अभी तक उनसे ज्यादा बात नहीं हुई है लेकिन वह नए खिलाड़ियों का सहयोग करते हैं. वह कहते हैं कि युवा खिलाड़ी अच्छा करें. वह हमेशा बोलते भी हैं कि खेलो और अच्छा करो'. 

आपको बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून की शुरुआत से ही  हो जाएगा. वहीं, रिंकू सिंह 28 मई को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होंगे.