टीम इंडिया के विकेट कीपर और बैट्समैन ईशान किशान इन दिनों सबके निशाने पर हैं. वे घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि उन्हें इंडियन टीम में वापसी के लिए मेहनत करना चाहिए. ईशान किशन, व्यक्तिगत कारणों से अभी क्रिकेट मैच से दूरी बरत रहे हैं. किशन अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हैं. नेशनल स्क्वाड में उन्हें अभी जगह नहीं मिली है. उन्होंने बीते साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था.
किशन ने अपने ब्रेक लेने पर भी चुप्पी तोड़ी है. वे BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं. उन्होंने इस पर पहली बार कहा, 'मैंने ब्रेक लिया है. मुझे लगता है कि यह सामान्य है. ऐसा नियम है कि अगर आप कमबैक करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलना होगा. यह इतना ही आसान है. घरेलू क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत अलग है. इसका कोई मतलब नहीं था. मैं खेलने के मूड में नहीं था. इसलिए ही मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया. इस बात का कोई मतलब नहीं बनता कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू क्रिकेट खेलें. फिर तो आप इंटनेशनल ही खेलते.'
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में ईशान किशन ने अपने अवसाद के बारे में कहा कि अच्छा खेलने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'यह परेशान करने वाला है. आज मैं ये नहीं कहना चाहता हूं कि सब कुछ ठीक है. यह मेरे लिए आसान नहीं है. आपको बहुत चीजों से गुजरना पड़ता है. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया. क्यूं हो गया, मेरे साथ क्यूं. यह सब तब हो रहा था, जब में खेल रहा था.'
ईशान किशन साउथ अफ्रीका टूर से भी नदारद रहे, रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेले. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला. उनकी परफॉर्मेंस वैसी नहीं रही, जैसी वे चाहते थे. उन्होंने कुल 320 रन बनाए, 14 इनिंग्स खेला, 22.85 का एवरेज रहा और 148.83 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. अब घरेलू क्रिकेट का सीजन नजदीक आ रहा है. ईशान किशन को नेशनल टीम में वापसी के लिए घरेलू मैच खेलने ही होंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका करियर प्रभावित होगा.
ईशान किशन खुद को प्रूव करने के लिए तैयार हैं. नेशनल टीम में अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है. ईशान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. ईशान किशान के रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहे हैं. उन्होंने कुल 2 मैच खेले हैं, 78 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक जड़ा है. व्हाइट बाल क्रिकेट में उन्होंने करीब 933 रन बनाए हैं. में उनका एवरज 42.2 का रहा है. उन्होंने एक शतक जड़ा है और 7 अर्धशतक जड़े हैं. 32 खेलों में उन्होंने 124.37 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है.