Nikhat Zareen: गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिंदुस्तान की 28 वर्षीय बॉक्सर निखत जरीन को चीन की वू यू से हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों की मौजूदा फ्लाइवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू ने जरीन को 5-0 से हराया. इस हार से हिंदुस्तान की बेटी मायूस हो गई. लेकिन देशवासियों ने सोशल मीडिया पर निखत जरीन का उत्साह बांध दिया. लोगों ने जरीन को सांत्वना दी कि तुम्हें हम पर गर्व है. एक दिन देश के लिए तुम मेडल जरूर लाओगी.
हार के बाद मायूस हुईं निखत जरीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगीं. उनकी तस्वीरों ने देश प्रेम को बयां किया. हिंदुस्तान की जनता ने भी अपना दिल खोलते हुए देश की बेटी को ये संदेश दिया कि हमें आप पर फख्र है.
🇮🇳 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗡𝗶𝗸𝗵𝗮𝘁 𝗭𝗮𝗿𝗲𝗲𝗻! Nikhat Zareen faces defeat against No.1 seed, Wu Yu in the round of 16, bringing an end to her Olympic campaign.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
👏 It was always going to be a difficult match for her but we are extremely proud of the effort she put in during… pic.twitter.com/Jy75GODuaS
भारत की सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक निखत को पहले दौर में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त मौजूदा फ्लाईवेट (52 किग्रा) विश्व चैंपियन ने दबाव में डाल दिया. विश्व की नंबर वन बॉक्स को चुनौती देना ही अपने आप में एक बड़ा मुकादम है.
Nikhat zareen couldn't control her emotions in the mix zone.
— Abhijit Deshmukh (@iabhijitdesh) August 1, 2024
I've never seen Nikhat in tears. You are a fighter Nikhat. We are proud of you. The entire country is with you.@nikhat_zareen #Paris2024 #OlympicGames #Olympics pic.twitter.com/JAnYhJ6LF3
तीसरे राउंड में भी ज्यादा कुछ नहीं बदला क्योंकि निखत ने काफी कोशिश की लेकिन यू की फुर्ती के कारण वह लगातार असफल रही. इस हार के बावजूद निखत सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय मुक्केबाजों में से एक बनी हुई है. निखत ने पिछले साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीते हैं.
हार के बाद निखत जरीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. फोटो और वीडियोज में उनकी नम आखें हार को बयां करते हुए ये कह रही हैं कि उन्हें हारने पर कितना गम है. देश की जनता ने उन्हें ये विश्वास दिला दिया कि एका उनके सपने को नहीं तोड़ सकती है.
Nikhat Zareen 🇮🇳 दुनिया की नंबर वन चीन की खिलाड़ी Wu Yu से हार गई। 😑
— Sajit Khan (@SajitKhan0027) August 1, 2024
कोई बात नहीं निकहत ज़रीन हमें आप पर फख्र है, उम्मीद है आप देश के लिए एक दिन मेडल ज़रूर लगाओगी। 💔 🇮🇳#OlympicGames #Paris2024 #Silver #Gold #India #IndiaAtOlympics pic.twitter.com/Pb7Cs2nyv5
सोशल मीडिया पर निखत जरीन के लिए हिंदुस्तान की जनता ने अपना प्यार दिखाया है. जनता के संदेशों ने ये बता दिया कि नदिया अपनी धाराओं से बड़े-बड़े चट्टानों को काटकर अपना रास्ता बनाती हैं.