menu-icon
India Daily

हारकर भी हिंदुस्तान की बेटी ने जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर बोली जनता- 'Nikhat Zareen देश को आप पर गर्व है'

Nikhat Zareen: देश के तेज तर्रार बॉक्सर निखत जरीन को पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन की वू यू से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद निखत जरीन की आंखें नम थीं. वह रोती हुई नजर आई. उनकी इस तस्वीर हिंदुस्तान की जनता का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में नजर आए. हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें ये संदेश भेज दिया कि देश को उन पर गर्व है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nikhat zareen
Courtesy: Social Media

Nikhat Zareen:  गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिंदुस्तान की 28 वर्षीय बॉक्सर निखत जरीन को चीन की वू यू से हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों की मौजूदा फ्लाइवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू ने जरीन को 5-0 से हराया. इस हार से हिंदुस्तान की बेटी मायूस हो गई. लेकिन देशवासियों ने सोशल मीडिया पर निखत जरीन का उत्साह बांध दिया. लोगों ने जरीन को सांत्वना दी कि तुम्हें हम पर गर्व है. एक दिन देश के लिए तुम मेडल जरूर लाओगी.

हार के बाद मायूस हुईं निखत जरीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगीं. उनकी तस्वीरों ने देश प्रेम को बयां किया. हिंदुस्तान की जनता ने भी अपना दिल खोलते हुए देश की बेटी को ये संदेश दिया कि हमें आप पर फख्र है.

विश्व की नंबर वन मुक्केबाज से भारत की बेटी को मिली हार

भारत की सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक निखत को पहले दौर में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त मौजूदा फ्लाईवेट (52 किग्रा) विश्व चैंपियन ने दबाव में डाल दिया. विश्व की नंबर वन बॉक्स को चुनौती देना ही अपने आप में एक बड़ा मुकादम है. 

तीसरे राउंड में भी ज्यादा कुछ नहीं बदला क्योंकि निखत ने काफी कोशिश की लेकिन यू की फुर्ती के कारण वह लगातार असफल रही. इस हार के बावजूद निखत सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय मुक्केबाजों में से एक बनी हुई है. निखत ने पिछले साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीते हैं. 

सोशल मीडिया पर जनता बोली- हमें आप पर गर्व है 

हार के बाद निखत जरीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. फोटो और वीडियोज में उनकी नम आखें हार को बयां करते हुए ये कह रही हैं कि उन्हें हारने पर कितना गम है. देश की जनता ने उन्हें ये विश्वास दिला दिया कि एका उनके सपने को नहीं तोड़ सकती है. 

सोशल मीडिया पर निखत जरीन के लिए हिंदुस्तान की जनता ने अपना प्यार दिखाया है. जनता के संदेशों ने ये बता दिया कि नदिया अपनी धाराओं से बड़े-बड़े चट्टानों को काटकर अपना रास्ता बनाती हैं.