menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत के लिए भारत क्यों है सबसे मजबूत दावेदार, जानें 5 बड़े कारण

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को इसके टाइटल के लिए सबसे मजबूत दावेदार के रूप में माना जा रहा है. रोहित शर्मा के पास ऐसी टीम मौजूद है, जो इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है और इसके 5 मुख्य कारण भी हैं.

Team India
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तमाम विवादों के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलती हुई नजर आने वाली है. भारत को इस ट्रॉफी के जीतने के लिए सबसे मजबूत दावेदार में से एक माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले से ही भारत के फाइनल तक पहुंचने की भविष्यवाणी कर चुके हैं.

ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए सबसे अधिक फेवरेट क्यों मानी जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत की टीम ने आईसीसी टूर्नेमेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से टीम इंडिया को इसके लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हम उन 5 कारणों पर नजर डालने वाले हैं, जिससे भारत की टीम चैंपियन बन सकती है.

टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं. भले ही इन खिलाड़ियों का फॉर्म रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है लेकिन सफेद रंग की गेंद के साथ ये दोनों ही कमाल की फॉर्म में रहे हैं. उनके अलावा मेन इन ब्लू के पास शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं.

भारतीय टीम का संतुलन

टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन टीम संयोजन मौजूद है. भारत के पास गेंदबाजी में 6 विकल्प होंगे, जबकि उनके पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के रूप में 4 बेहतरीन स्पिनर्स के विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी का विकल्प होगा. इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान रोहित के पास हार्दिक का भी विकल्प मौजूद होगा, जो 10 ओवर की गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं.

भारत की धारदार तेज गेंदबाजी

टीम इंडिया के पास इस टीम में कुल 3 तेज गेंदबाज का नाम शामिल है. इसमें बुमराह. शमी और अर्शदीप का विकल्प होगा लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवेन में इनमें से कोई 2 ही खेलते हुए दिखाई देने वाला है. बुमराह भले ही अभी चोटिल चल रहे हैं लेकिन उनके फिट होने की पूरी संभावना है. मेन इन ब्लू को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं, जहां पर शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में भारत के बुमराह और शमी बहुत ही घातक साबित हो सकते हैं.

टीम इंडिया के स्पिनर

भारत की इस टीम में कुल 4 स्पिनर्स का नाम शामिल है, जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. रोहित एंड कंपनी अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है और ऐसे में पहले दो मैचों को छोड़कर इस पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उमम्मीद है. टीम इंडिया इसका फायदा उठा सकती है और उनके पास अक्षर, जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर और सुंदर दाएं हाथ के स्पिनर, जबकि कुलदीप यादव के रूप में एक चाइनामैन स्पिनर का विकल्प है. दूसरी टीमों के पास शायद इस तरह के विविधता वाले विकल्प मौजूद नहीं हैं.

टीम के पास ट्रॉफी जीतने का अनुभव

टीम इंडिया ने पिछले साल ही वेस्टइंडीज में अपना झंडा गाड़ा था और टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम के पास ये अनुभव है कि बड़े मैचों में किस तरह से जीत दर्ज करनी है. मेन इन ब्लू ने उस विश्व कप में एक नामुंकिन जीत हासिल की थी और इससे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए होेंगे.