Champions Trophy 2025

हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला, भुगतनी पड़ेगी पुरानी गलती की सजा, बढ़ेगी टीम की मुश्किलें

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला होगा.

Social Media

आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. इस साल आईपीएल 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरू होगा. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होगा. हालांकि, इस अहम मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या टीम के साथ नहीं होंगे. आइए जानते हैं क्यों हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना और निलंबन

आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने ओवर की गति धीमी रखी, जिससे टीम को जुर्माना लगा. इसके बाद हार्दिक पांड्या को ₹30 लाख का जुर्माना और अगले मैच से निलंबन की सजा मिली. यह आईपीएल के आचार संहिता के तहत उनकी टीम का तीसरा अपराध था, जिससे वह टीम के अगले मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.

कब खेलेंगे हार्दिक पांड्या?

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में टीम से जुड़ेंगे. इस मैच में वह अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे और खेल में हिस्सा लेंगे.

मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा?

हार्दिक पांड्या के निलंबन के कारण, यह सवाल उठता है कि CSK के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा. मुंबई इंडियंस के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प हैं. पांच बार आईपीएल चैंपियन रह चुके रोहित शर्मा इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं.