Harsh Deubey, Ranji Trophy: भारत का घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन समाप्त हो चुका है. इस बार इस टाइटल को विदर्भ ने अपने नाम किया है और वे तीसरी बार चैंपियन बने हैं. इस टूर्नामेंट में विदर्भ के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से तीसरी बार चैंपयन बन सके. इसी कड़ी में विदर्भ के युवा स्पिनर हर्ष दुबे ने शानदार खेल दिखाया.
दुबे इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. ऐसे में इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर चर्चा हो रही है. उन्होंने रणजी के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि, वे कभी भी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे लेकिन एक गलती की वजह से वे क्रिकेट खेलने लगे.
दुबे एक गलती की वजह से क्रिकेट खेलने लगे. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया था कि वह कभी भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने स्कूल की बुक लाने के लिए पैसे दिए थे और वे मार्केट गए थे. इसके बाद जब वे वहां जा रहे थे, तो रास्ता भटक गए.
रास्ता भूलने के बाद दुबे एक क्रिकेट की किट की दुकान पर पहुंच गए और उन्होंने खेलने का सामना खरीद लिया और इसी के साथ वे क्रिकेट खेलने लगे. उन्होंने चेन्नई में ट्रेनिंग की, जहां पर उन्हें रविचंद्रन अश्विन से बात करने का मौका मिला था. इसका उन्हें फायदा मिला और वे इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बिहार के आशुतोष अमन के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 2018 के सीजन में 68 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, अब हर्ष ने 69 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.