menu-icon
India Daily

Team India Captain: रेस में यह 3 नाम सबसे आगे, कौन मारेगा बाजी?


Team India Next Captain: टी20 विश्व कप 2024 टीम इंडिया के 2 दिग्गजों का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है. यह खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. इस विश्व कप के बाद रोहित-विराट टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. यही वजह है कि नए कप्तान के नाम की चर्चा जोरों पर है. रोहित के बाद कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह लेगा? ये बड़ा सवाल है. तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनमें से कोई एक वनडे और टी20 में टीम इंडिया का नया कप्तान बन सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
 
1.ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत अभी 26 साल के हैं, उनमें अपार क्रिकेट बाकी है. ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुका है. पंत ने 35 टेस्ट में 5 शतककों के साथ 2271 रन बनाए हैं. वहीं 30 वनडे में 1 शतक के दम पर 865 रन किए है. टी20 के 69 मैचों में पंत 1083 रन बनाच चुके हैं. उनके पास आईपीएल में 111 मैच खेलने का अनुभव, जिनमें उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन निकले हैं.

ऋषभ पंत का खासियत?

ऋषभ पंत बढ़िया विकेटकीपर बैटर हैं. वो आक्रामक बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. स्मार्ट माइंड के साथ पंत के पास कप्तानी के सारे गुण दिखते हैं. आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. सौरव गांगुली और वसीम अकरम जैसे दिग्गज ये कह चुके हैं कि ऋषभ पंत में भी एमएस धोनी जैसा ही दम नजर आता है. वो एक विकेटकीपर हैं, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है. ऐसे में माना जा रहा है कि वो एमएस धोनी की ही तरह कप्तानी में सफल साबित हो सकते हैं.  

2. हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या टीम की उम्र 30 साल है. वे टीम में एक बढ़िया ऑलराउंडर की कमी पूरी करते हैं. वे अब तक 11 टेस्ट में 532 रन बना चुके हैं. 86 वनडे में उनके नाम 1769 रन हैं. 95 टी20 में पांड्या ने 1355 रन किए हैं. खास बात ये है कि वो तीनों फॉर्मेट में 177 शिकार कर चुके हैं. आईपीएल में उनके पास 137 मैचों का अनुभव है, जिनमें 2525 रन बनाए और 64 विकेट निकाले.

ऑलराउंडर हार्दिक का खासियत?

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 की कमान संभाल चुके हैं. उनकी तुलना कप्तानी में कपिल देव से हो चुकी है. पांड्या ने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाया था, फिर दूसरे सीजन फाइनल तक पहुंचाया. पांड्या तूफानी बैटिंग के साथ 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी करते हैं. हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित की जगह ले सकते हैं. 

3. श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर अभी 29 साल के हैं. उन्होने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. वो अब तक 14 टेस्ट में 811 रन बना चुके हैं. 59 वनडे में 2383 रन किए हैं. 51 टी20 में 1104 रन बनाए हैं. वो मिडिल ऑर्डर के बढ़िया बैटर हैं. अय्यर को आईपीएल में 115 मैचों का अनुभव हैं, जिनमें वो 3127 रन बना चुके हैं.

श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल में 2 टीमों की कप्तानी करने का अनुभव है. वो दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने बतौर कप्तान केकेआर को खिताब दिलाया है. वे बेखौफ बैटिंग कर सकते हैं. अय्यर के पास जिस तरह का माइंड सेट है वो टीम इंडिया को फायदा दे सकता है. श्रेयस अय्यर को गौतम गंभीर के साथ काम करने का भी अनुभव है, इसलिए ये जब गंभीर कोच बन जाएंगे तो अय्यर को कप्तानी मिल सकती है.