menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर के बाद कौन होगा KKR का मेंटर? इन दो दिग्गजों पर नजर

गंभीर ने IPL 2024 से पहले KKR में वापसी की और  मेंटर के रूप में फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए. हालांकि, KKR की IPL जीत के मास्टरमाइंड होने के कुछ महीनों बाद, गंभीर ने इस साल की शुरुआत में जुलाई में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kkr
Courtesy: Social Medai

आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपिनय बनी. फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में हरा दिया. इसके साथ ही 10 साल का सुखा समाप्त किया. केकेआर ने आखिरी बार 214 में गौरत गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी. इसबार भी गौतम टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन एज ए मेंटर. 

गंभीर ने IPL 2024 से पहले KKR में वापसी की और  मेंटर के रूप में फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए. हालांकि, KKR की IPL जीत के मास्टरमाइंड होने के कुछ महीनों बाद, गंभीर ने इस साल की शुरुआत में जुलाई में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने केकेआर के सहयोगी स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को भी भारत में सहायक कोच के रूप में अपने साथ शामिल कर लिया.

कौन होगा केकेआर का मेंटर?

हालांकि, केकेआर ने गंभीर के स्थान पर नए खिलाड़ी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की सहायता कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार , केकेआर फ्रेंचाइजी के दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कैलिस को मेंटर के रूप में नियुक्त करना चाहती है .बता दें कि कैलिस इससे पहले भी फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में योगदान दे चुके हैं, 2015 में वह मुख्य कोच और उसी वर्ष बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं.

इस दिग्गजों के बीच टक्कर

कैलिस ने 2012 और 2014 में की केकेआर विनिंग टीम के हिस्सा थे. इससे पहले रिपोर्टों में दावा किया गया था कि केकेआर इस भूमिका के लिए रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा को भी नियुक्त करने में रुचि रखता है. पोंटिंग ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था. संगकारा, जो वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक हैं.