बांग्लादेश का कप्तान कौन? क्यों बीच मैच में फील्डिंग सेट करने लगे थे ऋषभ पंत

मैच के तीसरे दिन पंत को बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया था. अब मैच खत्म होने के बाद पंत ने बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा किया. मैच खत्म होने के बाद पंत ने इसके बारे में बात की.

Social Media
India Daily Live

ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है. 2022 के बाद पंत पहला टेस्ट मैच खेला. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़कर ये ऐलान कर दिया है कि अभी उनसे बेहकर विकेटकीपर बल्लेबाज दुनिया में कोई नहीं है. जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय उन्हें बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया. हर कोई ये देखकर हैरान रह गया कि एक बल्लेबाज खुद दूसरी टीम की फील्डिंग सेट कर रहा है. 

मैच के तीसरे दिन पंत को बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया था. अब मैच खत्म होने के बाद पंत ने बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा किया. मैच खत्म होने के बाद पंत ने इसके बारे में बात की. सबा करीम ने पूछा जब तस्कीन अहमद दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आए थे, तो आप उनके लिए फील्ड क्यों सेट कर रहे थे? बांग्लादेश का कप्तान कौन है, शांतो या ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत ने खेली दमदार पारी

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया है. मैच की दूसरी पारी में पंत ने 109 रन की पारी खेली. उनके साथ शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा. भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट दिया. बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर समेट पहले टेस्ट को 280 रनों से अपने नाम किया. सीरीज का दूसरा मैच 27 सिंतबर से कानपुर में खेला जाएगा.