menu-icon
India Daily

IPL 2025: जानें कौन हैं प्रियांश आर्या? दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छक्के से लेकर आईपीएल की नीलामी तक का जानें पूरा सफर

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. न्यू चंडीगढ़ में मंगलवार को खेले गए मैच में उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Priyansh Arya
Courtesy: X

Priyansh Arya: आईपीएल में हर साल नए नायक उभरते हैं, और इस बार यह खिताब प्रियांश आर्या के नाम रहा. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मैच में 42 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया. 9 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी पारी ने न सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया.

प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल की चौथी सबसे तेज सेंचुरी का कीर्तिमान स्थापित किया. इससे पहले क्रिस गेल (30 गेंद), यूसुफ पठान (37 गेंद), डेविड मिलर (38 गेंद) और ट्रेविस हेड (39 गेंद) यह कारनामा कर चुके हैं. प्रियांश का यह प्रदर्शन उन्हें इन दिग्गजों की सूची में शामिल करता है.

पहली गेंद पर छक्के से धमाकेदार शुरुआत

मैच में पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज खलील अहमद के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर प्रियांश ने छक्का जड़ दिया. "उन्होंने मैच की पहली ही बॉल पर खलील अहमद को लगाया सिक्स," यह आईपीएल में चौथा मौका है जब पहली गेंद पर छक्का लगा। उस ओवर में एक और छक्के के साथ 17 रन बने.

कौन हैं प्रियांश आर्या?

दिल्ली के आक्रामक बल्लेबाज को पंजाब ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रियांश ने DPL में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए 10 पारियों में 608 रन बनाकर शानदार सुर्खियां बटोरी थीं. 2025 में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी प्रियांश दिल्ली के लिए 222 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.

आईपीएल में पहली गेंद पर सिक्स का इतिहास

इससे पहले यह उपलब्धि नमन ओझा (2009), विराट कोहली (2019) और फिल साल्ट (2024) हासिल कर चुके हैं. "साल 2009 के आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए नमन ओझा ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया था." अब प्रियांश इस खास सूची में शामिल हो गए हैं.