WPL 2025 Auction: कौन है उत्तराखंड की प्रेमा रावत, जिन्हें RCB से बेस प्राइस से 12 गुना पैसा ज्यादा खर्च करके खरीदा

Prema Rawat WPL 2025 Auction: प्रेमा की गेंदबाजी में विविधता और उनकी कड़ी मेहनत उन्हें भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना सकती है. RCB के कोचिंग स्टाफ और टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि प्रेमा रावत आगामी सीजन में अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करेंगी.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Prema Rawat WPL 2025 Auction: क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने वाली उत्तराखंड की स्पिन गेंदबाज प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने WPL 2025 मिनी नीलामी में 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. यह कीमत उनके बेस प्राइस (10 लाख रुपये) से 12 गुना ज्यादा है. आइए जानते हैं, कौन हैं ये युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिन्होंने इतने कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.

प्रेमा रावत ने अपनी क्रिकेट यात्रा उत्तराखंड से शुरू की.  उनकी असली पहचान तब बनी जब उन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में शानदार प्रदर्शन किया. Mussorie Thunders टीम के लिए खेलते हुए प्रेमा ने टूर्नामेंट के दौरान 3 मैचों में 4 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से भी दर्शकों को प्रभावित किया. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक उभरती हुई सितारे के रूप में प्रस्तुत किया.

प्रेमा रावत को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच टक्कर

प्रेमा रावत का शानदार प्रदर्शन WPL 2025 मिनी नीलामी में भी देखने को मिला. उनका बेस प्राइस महज 10 लाख रुपये था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बोली में तेजी से इजाफा किया. इस बढ़ते हुए बिडिंग वॉर ने RCB को मजबूर किया कि वह 1 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर प्रेमा को खरीदने का फैसला करें. आखिरकार, RCB ने प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

RCB के पास पहले से ही एक और लेग स्पिनर, आस्था सोभाना हैं. लेकिन आस्था चोटों से जूझ रही हैं, और ऐसे में प्रेमा रावत को अगले सीजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है. उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी और फील्डिंग कौशल RCB के लिए वरदान साबित हो सकते हैं.