menu-icon
India Daily

IPL 2025: कौन हैं हिम्मत सिंह? जो लखनऊ की तरफ से करने जा रहे हैं डेब्यू, जानें कैसा रहा है अब तक का करियर?

आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मैच से लखनऊ की तरफ से हिम्मत सिंह IPL में अपना डेब्यू कर रहे हैं. सिंह को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 30 लाख में लखनऊ ने खरीदा था. 28 साल के हिम्मत दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Himmat Singh
Courtesy: x

IPL 2025, LSG vs GT Himmat singh: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच से लखनऊ की तरफ से हिम्मत सिंह IPL में अपना डेब्यू कर रहे हैं.

सिंह को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 30 लाख में लखनऊ ने खरीदा था. 28 साल के हिम्मत दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक दिल्ली अंडर 16 और दिल्ली अंडर 19 के लिए खेला है.

बल्लेबाजी में अब तक का करियर 

जहां तक बल्लेबाजी के आंकड़ों को देखा जाए तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिम्मत ने अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसमें 36.97 के औसत से 1738 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. वन डे क्रिकेट में उन्होंने 51 मैच खेले हैं, जिसमें 50 के औसत से 1770 रन बनाए हैं. सिंह का वनडे क्रिकेट में हाई स्कोर 132 है. जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है, तो हिम्मत ने अभी तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें 42 इनिंग्स में 31 के औसत से 891 रन बनाए हैं. टी20 में सिंह ने 5 फिफ्टी जड़ी हैं, साथ ही बेस्ट स्कोर 77 है.

गेंदबाजी में अब तक का करियर

जहां तक गेंदबाजी की बात है, तो हिम्मत सिंह का अब तक का करियर कुछ इस तरह रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिम्मत ने अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसमें 3.64 की इकॉनमी से 5 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में 50 मैचों में सिर्फ 3 गेंदें डाली हैं, जिसमें 1 विकेट भी निकाली है.

Topics