Champions Trophy 2025

कौन हैं दानिश मालेवार, जिन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक मचाई सनसनी, जानें युवा बल्लेबाज से जुड़ी सभी जानकारी

भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शुरूआत में विदर्भ की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी और इसके बाद युवा बल्लेबाज ने शतक ठोककर अपनी टीम की मुकाबले में वापसी कराई. ऐसे में इस खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है.

Social Media

Danish Malewar: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शुरूआत में विदर्भ की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी और इसके बाद युवा बल्लेबाज ने शतक ठोककर अपनी टीम की मुकाबले में वापसी कराई. ऐसे में इस खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है.

बता दें कि केरल ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में केरल ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के 11 रनों पर ही 2 विकेट अपने नाम कर लिए थे. हालांकि, इसके बाद 21 वर्षीय खिलाड़ी ने शतक लगा दिया और अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. इसके बाद से ही मालेवार की खूब सराहना की जा रही है.

कौन हैं दानिश मालेवार

दानिश की अगर बात करें तो उनका जन्म 8 अक्टूबर 2003 को नागपुर में हुआ था. इस खिलाड़ी ने इसी सीजन के दौरान ही रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. दानिश ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्होंने काफी प्रभावित किया था और अब इस खिलाड़ी ने फाइनल जैसे बड़े मौके पर शतक लगाया है.

पिता के जुनून से बने क्रिकेटर

बता दें कि दानिश के पिता विष्णु मालेवार क्रिकेट के तगड़े प्रशंसक थे और उनका जुनून था कि वे अपने बेटे को क्रिकेटर बनाए. ऐसे में अब उनका सपना पूरा हो गया है और उनका बेटा क्रिकेटर बन गया है. 

दानिश मालेवार का शानदार शतक

विदर्भ के लिए केरल के खिलाफ खेलते हुए दानिश ने शानदार पारी खेलते हुए शतकीय पारी खेली है. उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 259 गेंदों पर 138 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकले हैं. उनके शतक के दम पर पहले दिन के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं.