'उधार के बैट से अभिषेक शर्मा ने जड़ दिया शतक', मैच के बाद किया खुलासा, दिया क्रेडिट
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 77 रनों की पारी खेली. इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है.
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया है. अभिषेक ने केवल 46 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. दूसरे T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने धुआंधार शतकीय पारी खेली. हालांकि उन्होंने अपने इस शतक का क्रेडिट शुभमन गिल को दिया है. अभिषेक ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने यह शतक अपने नहीं बल्कि शुभमन गिल से उधार लिए बैट से ठोका है.
अभिषेक शर्मा ने बताया कि जब भी उनका कोई प्रेशर मैच होता है या फिर उन्हें किसी मैच में परफॉर्म करना होता है तो वह शुभमन गिल के ही बैट का इस्तेमाल करते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में 46 गेंदों पर 7 चौका और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया.
46 गेंदों में तीसरा सबसे तेज शतक
बता दे कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बैट की लव स्टोरी वाकई बहुत कमाल की है. अभिषेक ने अपने इस शतक के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में छक्कों की हैट्रिक के साथ शतक पूरा किया है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 46 गेंदों में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा है.
इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया ने जीता मैच
बात मुकाबले की करें तो इस मैच में टास जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के शतक और त्रतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की शानदार पारियों के दम पर 234 रन बोर्ड पर लगाए. इस स्कोर के सामने मेजबान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 134 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने यह मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा हार का अंतर (रनों के हिसाब से)
100 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
100 बनाम भारत, हरारे, 2024*
85 बनाम पाकिस्तान, हरारे, 2011
82 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2012