Shweta Sehrawat: 19 साल की युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी दोहरा शतक ठोक सभी को चौंका दिया है. इस खिलाड़ी ने 31 चौके और 7 छक्कों की मदद से 245 रनों की पारी खेली. श्वेता ने यह कारनामा सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी 2024 में किया है. 6 जनवरी को दिल्ली और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें श्वेता ने दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए 150 गेंद पर 242 रन बनाए और अपनी टीम को 400 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाने में अहम भू्मिका अदा की. श्वेता लिस्ट ए करियर में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं. जानिए आखिर कौन है ये प्लेयर...
श्वेता सहरावत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनका जन्म 26 फ़रवरी 2004 को महिपालपुर गांव में हुआ था. यह दिल्ली में मौजूद है. श्वेता को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. पहले वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करती थीं. फिर धीरे-धीरे प्रोफेशनल क्रिकेट में एंट्री की और आज एक नामी क्रिकेटर हैं. वह18 साल की उम्र से ही भारत के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर भी कहा जा रहा है. श्वेता सेहरावत का सफर आसान नहीं रहा. जानिए उनकी क्रिकेट में कैसे एंट्री हुई...
Super Sehrawat 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 6, 2024
2️⃣4️⃣2️⃣ runs
1️⃣5️⃣0️⃣ balls
3️⃣1️⃣ fours
7️⃣ sixes
Shweta Sehrawat sparkled in Delhi's 400-run win over Nagaland with a splendid marathon 242-run knock at the MECON Stadium, Ranchi in the @IDFCFIRSTBank #SWOneday Trophy
Scorecard ▶️ https://t.co/3QV6VBY42y pic.twitter.com/WPfgDKeL0a
दरअसल, श्वेता के पिता शुरुआत में उसके क्रिकेट खेलने की बात टालते रहते थे. लेकिन उसकी बड़ी बहन ने एक क्रिकेट अकेडमी में श्वेता का दाखिला करा दिया था. उस अकेडमी में लड़के भी थे. कोच ने श्वेता को बैटिंग करने के लिए कहा तो उन्होंने अपने से डबल उम्र यानी 14 साल के लड़के की गेंद पर बढ़िया शॉट लगाए. यह देखकर उनके पिता ने दूसरे दिन ही क्रिकेट किट लाकर उन्हें दे दी. बस यहीं से श्वेता के क्रिकेट करियर की शुरुआत हो गई थी.
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि श्वेता अपनी बड़ बहन को देखकर क्रिकेट बनीं हैं. उन्होंने करीब 4 साल तक लड़कों के साथ खेला. इस दौरान उनका डर खत्म हो गया और वह निडर बैटिंग करने लगीं. जब वह लड़कियों की टीम में खेलीं तो उनके खेल का स्तर बाकी लोगों से कहीं अलग था.
3️⃣1️⃣ fours
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) January 6, 2024
7️⃣ sixes
1️⃣6️⃣1️⃣.3️⃣3️⃣ SR
Shweta Sehrawat becomes the first Indian to score a List A double.
The Delhi opener smashes a double century in the Senior One Day Trophy match against Nagaland. 🌟#SWOneday pic.twitter.com/SlRXVb24VZ
12 साल की उम्र में श्वेता ने दिल्ली की सीनियर महिला ट्रायल में भाग लिया था. हालांकि अंडर-16 टीम में जगह बनाने में उन्हें कुछ साल लगे. पहले वह नंबर 7 पर बैटिंग करती थीं, लेकिन जब उन्हें ओपनिंग का मौका मिला तो उन्होंने रनों की बारिश की और ओपनर बन गईं.
19 साल की श्वेता सेहरावत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में हुए अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप में बल्ले से कमाल किया था. वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं थीं. उन्होंने 7 मैचों में 99.00 की औसत से 297 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 139.44 का रहा था. वह भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कप्तान भी रहीं हैं. अंडर-19 टी20 विश्व कप में जब शेफाली वर्मा और ऋचा घोष सीनियर टीम से जूनियर टीम में आईं तो श्वेता को उपकप्तान बना दिया गया था.
Shweta Sehrawat scored 242 runs off 150 balls in Senior Women One Day Trophy. pic.twitter.com/IzWQvzyGls
— Jaya Suriyan (@_jayasuriyan_) January 6, 2024
विमेंस प्रीमियर लीग में श्वेता यूपी वॉरियर्स से खेलती हैं. पहले सीजन में उन्हें ऑक्शन के दौरान इस टीम ने 40 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. उनका बेस प्राइज 10 लाख रुपए थे. इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी खरीदना चाहती थी, लेकिन आखिर में यूपी की टीम ने बाजी मारी. अब 2024 में होने वाले दूसरे सीजन के लिए उन्हें फ्रैंचाइजी ने अपने साथ रखा है.