Yuvraj Singh: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्हेंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार को बड़ी बात नही बताया है. बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से 5 मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गया है.
इसके बाद से ही भारत की काफी आलोचना की जा रही है. हालांकि, युवराज का मानना है कि खिलाड़ियों को इस तरह से ट्रोल करना पूरी तरह से गलत है. इस सीरीज में हार कोई बड़ी बात नही है बल्कि घर पर टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ होना सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इसके अलावा युवराज ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का भी बचाव किया है.
युवराज ने हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने बारत की हार को लेकर कई बातें कही हैं. युवराज ने कहा कि "मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से घर पर हारना ज्यादा दुखद है.इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप अपने घर पर एक भी टेस्ट मैच नही जीत पाए. आप जानते हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार अब भी स्वीकार्य है क्योंकि आपने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत दर्ज की है और इस बार आप हार गए हैं."
इस सीरीज में रोहित और विराट ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. ऐसे में अब युवराज उनके समर्थ में उतरे हैं. सिंह ने कहा कि "हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं और उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं. लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला लेकिन वे हमसे और भी अधिक दुखी होंगे."