Shubman Gill and Sai Sudarshan : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को शतकों की बाढ़ गई. गुजरात के दो धुरंधर ओपनरों ने जमकर गदर काटा है. कप्तान शुभमन गिल और उनके साथी साई सुदर्शन ने शतक जड़कर कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी कर 2022 के लखनऊ के केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के पहले विकेट के लिए की गई 210 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
गुजरात ने चेन्नई को 232 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई की ओर से भी किसी को बड़ी पारी खेलनी होगी.
Highest Opening Partnership for #GT ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
Equalled Highest Opening Partnership in IPL ✅
Courtesy of the centurions, the hosts set a massive 🎯 of 2️⃣3️⃣2️⃣ 👏
A huge #CSK chase coming up next ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/eeLGLcOzyQ
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने अपने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आर शतकों की बाढ़ में चेन्नई के गेंदबाज डूबते नजर आए. पहली पारी में कई रिकॉर्ड बनें. आइए एक-एक करके उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
Shubman Gill brings up #TATAIPL's 100th 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
The captain leading from the front for @gujarat_titans 🫡
Follow the Match ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/sX2pQooLx0
साईं सुदर्शन ने 51 गेंदो पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 9 चौके भी लगाए.
आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 13 शतक लग चुके हैं. इससे पहले 2023 में 12, 2022 में 8 और 2016 में 6 शतक लगे थे. यानी इस बार आईपीएल में शतकों की जमकर बारिश हुई है.
टी20 में भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 9, रोहित शर्मा 8, ऋतुराज गायकवाड़ 6, केएल राहुल 6, सूर्य कुमार यादव 6 और शुभमन गिल ने 6 शतक जड़े हैं.