धोनी को देखा तो लगा क्रिकेट का चस्का, बनना था कीपर गलती से बने गेंदबाज, कहानी अनकैप्ट प्लेयर यश ठाकुर की
आईपीएल 2024 में एक और खिलाड़ी ने अपना प्रभाव छोड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज यश ठाकुर ने अपनी क्लास से सबको प्रभावित किया. गुजरात के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए.
IPL 2024: आईपीएल नए-नए खिलाड़ियों को खोजने और तराशने का मंच है. यहां एक प्लेयर अपने प्रदर्शन से रातोंरात सितारा बन जाता है. कल के लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच में एक ऐसा का सितारा मिला, जिसने गुजरात की बैटिंग लाइनअ को तबाह कर दिया. इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से शिकस्त दी. जीत का हीरो अनकैप्ड भारतीय प्लेयर है. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज यश ठाकुर की.
यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ कमाल की स्पेल फेंकी. उन्होंने पांच विकेट झटके. अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद का विकेट लिया. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने.
धोनी को देख और पहन ली कीपिंग ग्लव्स
यश ठाकुर तेज गेंदबाजी करते हैं. वो विदर्भ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. कभी यश कीपर बनना चाहते थे, लेकिन कुछ ऐसा घटा कि वे तेज गेंदबाज बन गए. जब धोनी 2011 का वर्ल्ड फाइनल में खेल रहे थे तब यश ठाकुर अपने घर पर बैठकर उनकी बैटिंग देख रहे थे. धोनी को देखकर उन्हें क्रिकेट का चस्का लगा. उन्होंने विकेटकीपिंग से शुरुआत की और एक दिन धोनी की तरह बड़ा खिलाड़ी बनने की ठानी. एक बार उनके कोच प्रवीण हिंगणीकर ने उन्हें गलती से गेंदबाजी करते देखा. इसके बाद कोच ने यश को कभी भी कीपिंग ग्लव्स न पहनने की सलाह दी. यश ने उनसे कहा कि मैं धोनी जैसा बनना चाहता हूं सर. हिंगणीकर के लिए उन्हें मनाना आसान नहीं था.
उमेश यादव से प्रभावित
यश ठाकुर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को अपा आदर्श मानते हैं. यश कहते हैं कि जब मैंने गेंदबाजी करने का फैसला किया तो उमेश यादव को देखर प्रभावित हुआ. 25 साल के यश ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस सीजन में लखनऊ ने उन्हें नीलामी में 45 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
यश ठाकुर विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. फाइनल में मुंबई के खिलाफ मैच में 6 विकेट लिए थे. सीजन में उन्होंने 7 मैच में 27 शिकार किए थे. 22 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 67 जबकि 37 लिस्ट ए मैच में 54 विकेट हैं.