Paris Olympic: ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना हर एक एथलीट का सपना होता है. जब भी कोई एथलीट अपने देश के लिए ओलंपिक में परचम लहराता है तो उसे सरकार पुरस्कार देती है. अभी चल रहे पेरिस ओलंपिक में दुनिया के तमाम राष्ट्रों के एथलीट्स झंडा गाड़ रहे हैं. इस बीच एक पुरानी खबर भी चर्चा में है. टोक्यो ओलंपिक में अपने देश के लिए मेडल जीतने वाली महिला एथलीट को इनाम में 5 गाय मिली थी. आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला कहां का है.
ओलंपिक में मेडल जीतना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है. ये उपलब्धि बहुत कम ही खिलाड़ियों को मिल पाती है. कुछ ऐसी उपलब्धि इंडोनेशइया की बैडमिंटन एथलीट ग्रेसिया पोली और अप्रियानी रहायु को मिली थी, जो दोनों की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर घर अपने घर वापस लौटी थी.
इंडोनेशियाई सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली बैडमिंटन एथलीट ग्रेसिया पोली और अप्रियानी रहायु की जोड़ी को 5 बिलियन इंडोनेशियाई करेंसी दी थी.
अप्रियानी रहायु इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप की रहने वाली हैं. वहां की सरकार ने उन्हें इनाम में एक घर और 5 गाय पुरस्कार में दी थी. इसके अलावा, लोकप्रिय इंडोनेशियाई मीटबॉल रेस्तरां श्रृंखला बासो एसी अबांग ने भी स्वर्ण पदक विजेताओं को अपना एक रेस्टोरेंट दोनों विजेताओं को दिया था.
ग्रेसिया पोली 36 की उम्र में रिटायरमेंट ले चुकी हैं. लेकिन अप्रियानी रहायु अभी भी खेल रही हैं. वह पेरिस ओलंपिक में अपने दूसरे साथी के साथ धमाल मचा रही हैं.
सऊदी अरब ने अपने एथलीटों से वादा किया है कि अगर वह देश के लिए मेडल जीतते हैं तो उन्हें इनाम के रूप में 5 मिलियन रियाल ($1.33 मिलियन) दिए जाएंगे.
अलग-अलग देश की सरकार अपने देश के ओलंपिक विजेता एथलीटों को अनेक प्रकार के पुरस्कार से पुरस्कृत करती है.