ऋषभ पंत की बहन की शादी में सितारों का मेला लगा है. धोनी समेत तमाम क्रिकेटर शादी के लिए मसूरी पहुंचे हैं. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. वो शादी में एन्जॉय करते नजर आए. शादी 12 मार्च को हुई इस दौरान धोनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वे डांस करते नजर आए.
धोनी पत्नी साक्षी के साथ खड़े हैं और बीच में पंजाबी सिंगर हार्डी संधु गाना गा रहे हैं. उनके परफॉर्मेंस पर धोनी नाचते नजर आए. साथ पृथ्वी शॉ भी नजर आए. हार्डी संधु पंत की बहन की शादी में ‘ना गोरिए’ गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी समेत कई लोग आसपास खड़े थे. उनका गाना सुनकर दोनों साथ में गाते और थिरकते हुए दिखे.
रैना के साथ किया डांस
कई और वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में धोनी ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर ऋषभ पंत और सुरेश रैना के साथ डांस करते हुए दिखे. बता दें पंत की बहन की शादी बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ हुई.
दोनों काफी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जनवरी 2024 में लंदन में दोनों की सगाई हुई थी, जहां धोनी भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे