menu-icon
India Daily

IPL 2025 Opening Ceremony: कब और कहां देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी, कौन-कौन करेगा परफॉर्म? देखें पूरी जानकारी

IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई कलाकार परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं. इसमें दिशा पटानी और श्रेया घोषाल का नाम शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप ओपनिंग सेरेमनी को कहां पर लाइव देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
ipl 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरू के बीच खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले बॉलीवुड के कई कलाकार परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. इस नए सीजन में तमाम तरह के नियम में बदलाव किए गए हैं और इस बार कुछ नियम पहली बार देखने को मिलने वाले हैं.

केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना है और इसी मैच के दौरान ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने वाले हैं कि आखिर आप ओपनिंग सेरेमनी को कहां पर देख सकते हैं. इसके अलावा कौन-कौन से कलाकर इसमें परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, इसको लेकर भी चर्चा होने वाली है.

कब होगी ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत

अगर ओपनिंग सेरेमनी की बात करें तो इसकी शुरुआत मैच से डेढ़ घंटे पहले यानी शाम 6 बजे से होने वाली है. सभी कलाकार एक-एक कर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. 

कौन-कौन करेगा परफॉर्म

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर दो कलाकारों की पुष्टि हो चुकी है, जो यहां पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम शामिल है. इन दोनों का नाम ओपनिंग सेरेमनी के लिए तय हो चुका है और वे परफॉर्म करती हुई नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सिंगर अरजीत सिंह, करन औजला, वरूण धवन और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये कलाकार भी इसमें शामिल हो सकते हैं लेकिन उनको लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

कहां पर देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी. स्टार स्पोर्ट्स के पास प्रसारण के अधिकार हैं और इसी वजह आप इसे वहां पर देख सकते हैं. इसे आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स  3 पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. इसे आप उनकी वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर भी देख सकते हैं.

Topics