menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: कब और कैसे मिलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए टिकट? ICC ने दी बड़ी अपडेट

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट बिक्री को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान में होने वाले ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए 28 जनवरी से टिकट उपलब्ध होंगे. तो वहीं भारत के यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए अब तक कोई भा जानकारी सामने नहीं आई है.

Champions Trophy 2025
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे, जबकि भारत के मैचों सहित कुछ महत्वपूर्ण मैच UAE में खेले जाएंगे.  

पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के मैचों और दूसरे सेमीफाइनल के टिकट 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे (पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम) से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. सामान्य स्टैंड के लिए टिकट की कीमत 1000 से 1500 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 3.58 से 5.37 अमेरिकी डॉलर) तय की गई है.  

टिकट कहां से खरीदें?

फिजिकल टिकट 3 फरवरी से पाकिस्तान के चुनिंदा TCS एक्सप्रेस सेंटरों पर उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए फैंस ICC की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  

UAE के मैचों की टिकटों का अपडेट कब आएगा?

UAE में खेले जाने वाले मैचों, विशेष रूप से भारत के मैचों के लिए टिकटों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. वहीं, फाइनल मैच (9 मार्च) के टिकट पहले से उपलब्ध नहीं होंगे. फाइनल की टिकट केवल पहले सेमीफाइनल के समाप्त होने के बाद ही उपलब्ध कराई जाएंगी.  

आईसीसी के मुख्य कमर्शियल अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, "आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टिकटों की आधिकारिक बिक्री शुरू करना एक ऐतिहासिक क्षण है. यह 1996 के बाद पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट है." उन्होंने फैंस से अपील की कि वे इस खास टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए जल्द से जल्द अपने टिकट बुक करें.  

पाकिस्तान और भारत की उम्मीदें

2017 में हुए अंतिम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. वहीं, हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज और यूएसए में हुए मेन्स T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में दोनों टीमें इस बार भी ट्रॉफी जीतने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगी.