Neeraj Chopra Wedding: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रेमिका हिमानी के साथ शादी कर ली है. यह खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की. नीरज की ओर से रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी.
शादी के बाद नीरज ने ट्विटर पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए भावुक शब्दों में लिखा, "हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया।. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहेंगे.''
नीरज की शादी से फैंस खुश, जमकर कर रहे कमेंट
नीरज की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस गदगद हैं और उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने नीरज की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाभी जी ब्लर हो गईं.
Bhabi ji blur ho gayi😢 pic.twitter.com/NXumLTLZCT
— Ashmita (@samaira__kohli) January 19, 2025
बधाई हो नीरज भाई
Congratulations Neeraj bhai 😍
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) January 19, 202
Accha hua aap dono hass nahi rahe varna vohi pandit ji celebs ko kya joke sunate hai wale meme dekhne padte..
दोनों को बधाई हो
Congratulations to both of you 🎉#NeerajChopra #Marriage #Haryana #BestWishes pic.twitter.com/EJblote8MC
— Dinesh Kumar Soni (@DineshSoni7214) January 19, 2025
Congratulations brother pic.twitter.com/JYIfHFgiCm
— pooja (@Pooja88852503) January 19, 2025