menu-icon
India Daily

शाहरुख खान अगर क्रिकेटर बन जाते तो कैसा खेलते? ChatGPT ने सब कुछ बता दिया

Shahrukh Khan: आईपीएल के फाइनल मैच के बाद शाहरुख खान के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान खुद भी एक समय पर खिलाड़ी बनना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shahrukh Khan
Courtesy: KKR X Handle

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में दिख जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में उनकी टीम ने फाइनल भी जीत लिया है. इस मौके पर पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खुद शाहरुख खान स्टेडियम में मौजूद रहे. जीत के बाद वह KKR के खिलाड़ियों के साथ-साथ मेंटॉर गौतम गंभीर पर भी प्यार लुटाते दिखे. अपने प्यार भरे रवैये के लिए मशहूर किंग खान एक समय पर खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. वह खुद भी इस बात को कह चुके हैं. ऐसे में हमने ChatGPT से पूछा कि अगर शाहरुख खान क्रिकेटर बन ही जाते तो क्या होता. चैट जीपीटी ने भी मजेदार जवाब दिए हैं.

शाहरुख खान अपनी अदाकारी और लोगों से शानदार मेल-मिलाप के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के मैदान पर भी शाहरुख खान उतरते हैं तो हर टीम के खिलाड़ी उनसे मिलना चाहते हैं. अक्सर शाहरुख खान भी खिलाड़ियों से बड़े प्यार और इज्जत से मिलते हैं. कुल मिलाकर शाहरुख खान का मैदान पर आना फैन्स से लेकर खिलाड़ियों तक के लिए यादगार हो जाता है. ऐसे में यह सोचिए कि अगर खुद शाहरुख खान ही खेल रहे होते तो कैसा होता?

शाहरुख पर चैटजीपीटी के जवाब
शाहरुख पर चैटजीपीटी के जवाब Chat GPT

चैट जीपीटी ने क्या बताया?

ChatGPT ने बताया कि शाहरुख खान जोश और जुनून वाले आदमी हैं और अगर वह क्रिकेट के मैदान पर उतरते तो उनका यह जुनून वहां भी देखने को मिलता. शाहरुख खान आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलते और जोखिम लेने से भी नहीं डरते. चैटजीपीटी के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी फिटनेस की बदौलत अपनी परफॉर्मेंस को भी शानदार रखते है और अपनी टीम को जिताने के लिए जान झोंक देते.

ChatGPT ने कहा कि अगर शाहरुख खान बल्लेबाजी करते तो वह लंबे-लंबे छक्के मारते और आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते. यही नहीं अगर वह बॉलिंग करते तो उनका पूरा ध्यान विकेट लेने पर होता. इस AI चैटबॉट ने कहा कि अपने कैरियर में काफी चतुराई से काम करने वाले शाहरुख क्रिकेट के मैदान पर भी शानदार रणनीति बनाते और अपनी अच्छी स्किल्स की बदौलत अपनी टीम को जीत जरूर दिलाते.

Topics