WFI Suspend: भारतीय कुश्ती संघ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार 24 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया और नव निर्वाचित कुश्ती संघ को सस्पेंड कर दिया. इस फैसले का मतलब है कि हाल में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने संजय सिंह निलंबित हो गए हैं. कुश्ती संघ को निलंबित करने के बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ से भारतीय कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए एक तदर्थ समिति यानी एडहॉक कमेटी बनाने को कहा है. इस फैसले से साफ है कि अब कुश्ती संघ एडहॉक कमेटी के हवाले होने जा रहा है.
Also Read
#WATCH | On suspension of the newly elected body of Wrestling Federation of India (WFI) by Union Sports Ministry, Wrestler Sakshi Malik says, "I have not seen anything in writing yet. I don't know whether only Sanjay Singh has been suspended or the entire body has been… pic.twitter.com/J3ELFd98rC
— ANI (@ANI) December 24, 2023
खेल मंत्रालय ने एडहॉक कमेटी बनाने के लिए इंडियन ओलंपिक संघ को एक पत्र भी लिखा था. जिसमें बताया गया था कि रेसलिंग फेडरेशन की गतिविधियों, खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों और खेल योजनाओं को सतत रूप से चलाने के लिए कमेटी बनाई जाए. 48 घंटे में इसका गठन भी हो जाएगा. जानिए आखिर क्या है एडहॉक कमेटी और यह क्या काम करती है.
शायद एडहॉक कमेटी शब्द आपने पहली बार सुना हो, लेकिन यह बहुत पहले से चला आ रहा है.अगर हम एडहॉक का अर्थ तलाशते हैं तो लैटिन भाषा में इसका मतलब 'इसके लिए' होता है, जबकि इंग्लिश में इसका अर्थ 'केवल इस मकसद' के लिए होता है.
एडहॉक कमेटी सीमित समय के लिए और किसी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई जाती है. इसका मतलब किसी भी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई गई एक अस्थायी कमेटी से होता है. इसे सामान्य तौर पर कार्यकारी नेतृत्व ही बनाता है. इस कमेटी का प्रमुख काम सलाह लेना और सुझाव देना है. इस कमेटी में अलग-अलग पृष्ठभूमि और विषयों के लोग शामिल हो सकते हैं. जैसे ही इस कमेटी का गठन होगा तो वह रेसलिंग फेडरेशन की गतिविधियों, खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों और खेल योजनाओं को सतत रूप से चलाने का काम करेगी.