भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज का जय शाह पर फूटा गुस्सा! ICC को बताया 'इंडियन क्रिकेट काउंसिल'
Andy Roberts: वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने ICC को इंडियन क्रिकेट काउंसिल बताया है. रॉबर्ट्स का कहना है कि आईसीसी भारत की सभी मांगों को पूरी करती है और वे टीम इंडिया की हर बार मदद करते हैं.
Andy Roberts: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया अब इस ट्रॉफी को सबसे अधिक बार अपने नाम करने वाली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार इस ट्रॉफी को उठाया है. हालांकि, इस बीच भारत की टीम पर दुनिया के तमाम दिग्गज सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फेवर की है.
इसी कड़ी में अब वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भी शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि भारत को आईसीसी द्वारा मदद की जा रही है और ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है. यही नहीं उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत की जीत को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी इसका आरोप लगा चुके हैं कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिला है और इसी में अब रॉबर्ट्स भी शामिल हो गए हैं.
एंडी रॉबर्ट्स ने भारत पर खड़े किए सवाल
रॉबर्ट्स ने भारत पर हमला बोलते हुए कहा कि " इंडिया को सबकुछ नहीं मिल सकता है. आईसीसी को भारत की सभी बातें नहीं माननी चाहिए और उन्हें कुछ चीजों के लिए मना करना चाहिए. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत के फेवर में चीजें की गई और उन्हें पहले से ही पता था कि उन्हें अपना सेमीफाइनल मुकाबला कहां पर खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत को ट्रैवल नहीं करना पड़ा. एक आईसीसी टूर्नामेंट में कोई भी टीम अपने सभी मैच एक ही स्टेडियम में कैसे खेल सकती है?"
टीम इंडिया पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए रॉबर्ट्स ने कहा कि " आईसीसी इस समय कुछ नहीं है. मैं तो आईसीसी का मतलब इंडियन क्रिकेट काउंसिल समझता हूं. अगर कल भारत ये कहता है कि नो बॉल और वाइड गेंद को खत्म करना चाहिए, तो मेरा यकीन मानिए आईसीसी इसको लेकर भी कोई न कोई रास्ता निकाल लेगा."
जय शाह हैं आईसीसी के अध्यक्ष
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में जय शाह ने आईसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था. इसके बाद वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान दुबई में बी मौजूद थे. ऐसे में उनकी काफी आलोचना की गई और अब उनके अध्यक्ष बनने के बाद लगातार भारत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.