T20 WC 2024: क्रिकेट फैंस इसी साल होने वाले मेंस टी20 विश्व कप 2024 की राह देख रहे हैं. इस बीच वेस्टइंडीज से ऐसी खबर आई है, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज की 4 दिग्गज महिला क्रिकेटर्स ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. इस फैसले से चौंक गए हैं. संन्यास लेने वाली खिलाड़ियों में अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमन, किसिया नाइट और कैशोना नाइट शामिल हैं. ये चारों खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन स्क्वाड का हिस्सा थीं.
अनीसा मोहम्मद ने 15 साल की उम्र में साल 2003 में 1 वनडे डेब्यू किया था. वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने 141 वनडे में 180 विकेट जबकि 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 125 विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि यह दिग्गज खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं, साथ ही टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं. खास बात ये भी है कि मोहम्मद ने 5 वनडे वर्ल्ड कप और 7 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2022 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था.
Top WI women's cricketers Anisa Mohammed, Shakera Selman, Kycia Knight, Kyshona Knight announced retirement from international Cricket. pic.twitter.com/PlhCFYg6UF
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) January 19, 2024
शकीरा सेलमन मध्यम गति की गेंदबाज सेलमन हैं. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 2008 में शुरू किया था. वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में वनडे डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने 100 वनडे में 86 विकेट, जबकि 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट निकाले हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.
किसिया नाइट और कैशोना नाइट यह दोनों जुड़वा बहने हैं. जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू क्रमश: 2011 और 2013 में किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज किसिया ने 87 वनडे में 1327 रन जबकि 70 टी20 में 801 रन बनाए हैं.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कैशोना ने 51 वनडे में 851 रन और 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन बनाए हैं. इन दोनों ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था.