menu-icon
India Daily

WI vs BAN: वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम का ऐलान, पहली बार शामिल किया गया ये खिलाड़ी

West Indies ODI Squad Against bangladesh: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. जानिए इस सीरीज के लिए विंडीज टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
West Indies ODI Squad
Courtesy: tWITTER

West Indies ODI Squad Against bangladesh: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान साई होप को सौंपी गई है, जबकि ब्रैंडन किंग को उपकप्तान बनाया गया है.

विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को पहली बार वेस्टइंडीज वनडे टीम में जगह दी गई है. आमिर ने घरेलू टूर्नामेंट सुपर-50 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 पारियों में  89.20 के बढ़िया औसत से 446 रन किए थे, जिसमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल थीं.



जस्टिन ग्रीव्स की वापसी

जस्टिन ग्रीव्स ने भी सुपर-50 में बेहतरीन खेल दिखाया. इसलिए इस दौरे पर उनकी वासपी हुई है. सुपर 50 की 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने 133.66 के बढ़िया औसत के साथ 401 रन बनाए थे, ग्रीव्स ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी. अब वो वनडे सीरीज में भी धमाल मचाएंगे.

हेड कोच डैरेन सैमी ने क्या कहा?

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा 'हम आईसीसी विश्व कप के लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहते हैं. खिलाड़ियों का पूल तैयार करना और घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. ग्रीव्स की ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए फायदेमंद है, वहीं, आमिर जंगू ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें मौका दिया गया है.'

वनडे सीरीज में और किसका जलवा दिखेगा?

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज की टीम में नए चेहरे हैं. टॉप ऑर्डर में एविन लुईस, शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी रहेंगे. मिडिल ऑर्डर में आमिर जंगू, जस्टिन ग्रीव, शिमरोन हेटमायर, शेरफेन दरफोर्ड और रोस्टन चेस जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, शमर जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड रंग जमाते दिखेंगे.

वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस प्रकार है

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 8 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
दूसरा वनडे: 10 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
तीसरा वनडे: 12 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस