West Indies ODI Squad Against bangladesh: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान साई होप को सौंपी गई है, जबकि ब्रैंडन किंग को उपकप्तान बनाया गया है.
◾ Wicketkeeper-batter Amir Jangoo earns his maiden call-up
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2024
◾ Allrounder Justin Greaves returns to the ODI setup
West Indies makes two changes to the squad that won the ODI series against England last month#WIvBAN https://t.co/hk3QPr3PPG pic.twitter.com/wlZjfyai0a
जस्टिन ग्रीव्स की वापसी
जस्टिन ग्रीव्स ने भी सुपर-50 में बेहतरीन खेल दिखाया. इसलिए इस दौरे पर उनकी वासपी हुई है. सुपर 50 की 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने 133.66 के बढ़िया औसत के साथ 401 रन बनाए थे, ग्रीव्स ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी. अब वो वनडे सीरीज में भी धमाल मचाएंगे.
हेड कोच डैरेन सैमी ने क्या कहा?
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा 'हम आईसीसी विश्व कप के लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहते हैं. खिलाड़ियों का पूल तैयार करना और घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. ग्रीव्स की ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए फायदेमंद है, वहीं, आमिर जंगू ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें मौका दिया गया है.'
वनडे सीरीज में और किसका जलवा दिखेगा?
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज की टीम में नए चेहरे हैं. टॉप ऑर्डर में एविन लुईस, शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी रहेंगे. मिडिल ऑर्डर में आमिर जंगू, जस्टिन ग्रीव, शिमरोन हेटमायर, शेरफेन दरफोर्ड और रोस्टन चेस जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, शमर जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड रंग जमाते दिखेंगे.
वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस प्रकार है
शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 8 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
दूसरा वनडे: 10 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
तीसरा वनडे: 12 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस