menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल, क्रैग ब्रैथवेट ने छोड़ी कप्तानी, शाई होप बने कप्तान

क्रैग ब्रैथवेट लंबे समय से वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले और कुछ ऐतिहासिक जीत भी दर्ज कीं. हालांकि, हाल के समय में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
West Indies cricket
Courtesy: Social Media

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में नेतृत्व को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. अनुभवी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शाई होप को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की है. CWI ने इस फैसले की आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि जल्द ही नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी किया जाएगा.

क्रैग ब्रैथवेट लंबे समय से वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले और कुछ ऐतिहासिक जीत भी दर्ज कीं. हालांकि, हाल के समय में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. ब्रैथवेट ने अपने बयान में कहा कि वे टीम के भविष्य के लिए यह निर्णय ले रहे हैं और आगे भी एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करेंगे.

शाई होप को मिली टी-20 टीम की कमान

CWI ने शाई होप को वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. शाई होप पहले ही वनडे टीम की कमान संभाल रहे थे और अब उन्हें टी-20 टीम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है. होप के नेतृत्व में टीम को आगामी टी-20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.

CWI के मुताबिक, वे जल्द ही नए टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे. इस दौड़ में कई अनुभवी खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड किस खिलाड़ी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपता है.