West Indies Cricket Board: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए पहली बार मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट देने का ऐलान किया है. जिसमें शीर्ष पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अगले 2 साल के लिए मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. इस फैसले का आधार जनवरी 2024 में CWI और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA) के बीच साइन हुए चार-वर्षीय MOU पर रखा गया है.
🚨 Breaking News🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) October 2, 2024
Cricket West Indies, for the first time, has awarded 9️⃣ multi-year retainer contracts for Men's & Women's teams.👏🏾
Read More⬇️https://t.co/dsKEj2R4lY pic.twitter.com/NCXhIFMPbd
मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
महिला खिलाड़ी- , शेमाइन कैम्पबेल, हेली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर
पुरुष खिलाड़ी- शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स
1 साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किन खिलाड़ियों को मिला
महिला- आलियाह एलीने, शमिलिया कॉनेल, डींड्रा डॉटिन, एफ़ी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, अश्मिनी मुनिसर, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, रशदा विलियम्स
पुरुष- एलिक एथनाजे, क्रेग ब्रैथवेट, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जोशुआ दा सिल्वा, कावेम हॉज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल
किन खिलाड़ियों को नहीं मिला कॉन्ट्रैक्ट?
पूर्व कप्तान निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है.