menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज ने खत्म किया 34 साल के हार का सूखा, पाकिस्तान को उसी के घर में रौंदा, मुल्तान में लगी विकेटों की झड़ी

West Indies Vs Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम इस शानदार जीत के बाद खुशी से झूम उठी. वॉरिकन ने अपनी प्रसिद्ध थाई थंपिंग उत्सव को करते हुए जीत की खुशी को जताया, जो उनके लिए इस मैच की विशेषता बन गई. यह जीत न केवल वेस्टइंडीज के लिए, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आत्मविश्वास को भी एक नई दिशा देने वाली थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
West Indies beat Pakistan in second test by 120 run since 1990
Courtesy: Social Media

West Indies Vs Pakistan: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जोमेल वारिकन और वेस्टइंडीज के अन्य स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें 133 रन पर समेट दिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में 1990 के बाद अपनी पहली जीत हासिल की और इस जीत ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से बचाएगा. 

पहली पारी वेस्टइंडीज ने 163 रन बनाए थे. वहीं जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 154 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने 244 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्ताान की दूसरी पारी 133 रन पर ही सिमट गई 120 रनों से वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की. 

आज के खेल में शुरुआत से ही पाकिस्तान के लिए हालात बेहद मुश्किल हो गए थे. पहले सत्र में ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घेर लिया गया. तीन गेंदों के भीतर ही सऊद शकील को केविन सिंक्लेयर ने अपना शिकार बना लिया और पाकिस्तान ने पहला विकेट खो दिया. इसके बाद, नाइटवाचमैन काशिफ अली भी वारिकन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

पाकिस्तान के विकेट गिरने के बाद, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया और स्पिनरों के सामने कड़ी मेहनत की. लेकिन जैसे ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जाल में फंसाया, स्थिति और खराब हो गई.

स्पिनरों का रहा दबदबा

किमार रोच की चोट के बावजूद, वेस्टइंडीज ने अपनी स्पिन तिकड़ी के साथ पाकिस्तान को दबाव में रखा. रिजवान और आगा ने कभी-कभी शॉट्स खेलकर कुछ रन बनाए, लेकिन अधिकांश समय वे गेंदों को खेलने में असमर्थ दिखे.

वॉरिकन ने झटके 9 विकेट 

वॉरिकन ने सलमान आगा को एक गेंद पर LBW आउट किया, जो गेंद काफी नीचे होकर मिडिल स्टंप पर लगी. इसके बाद, उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी क्लीन बोल्ड किया, जब एक गेंद उनके पैड और बैट के बीच से होते हुए स्टंप्स को तोड़ गई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को समाप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जोमेल वारिकन ने पहली पारी में 4 विकेट तो दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. 

नमांन अली के आउट होने के बाद, वॉरिकन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अंतिम विकेट भी लिया. जब साजिद खान ने एक गेंद को खींचते हुए अपने स्टंप्स को गिरा दिया, तो यह वेस्टइंडीज की जीत का निर्णायक क्षण साबित हुआ.

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में 34 साल बाद अपनी पहली जीत का स्वाद चखा और सीरीज में फिर से बराबरी बना ली. 34 साल बाद पाकिस्तान पर ये ऐतिहासिक जीत निश्चित ही वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण है.