टीम इंडिया का सफेद ब्लेजर, हाथ में बेटे का मेडल, शुभमन गिल के पिता का जश्न जारी

फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद शुभमन गिल के पिता ने टीम इंडिया के सफेद जैकेट पहनी. उनके हाथ में बेटे का मेडल था. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गिल के पिता इससे पहले ग्राउंड में ऋषभ पंत के साथ भांगड़ा करते दिखे.

Social Media

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे धमाल मचा दिया. फाइनल मैं न्जीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जब भारत ने मैच जीता तो खिलाड़ी के परिवार वाले वहां मौजूद थे और जश्न में शामिल हुए. शुभमन गिल के पिता ने अपने बेटे साथ इस यादगाल पल को जिया. शुभमन गिल के पिता चैंपियंस ट्रॉफी विजेता की सफेद जैकेट पहने.

फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद शुभमन गिल के पिता टीम इंडिया के सफेद जैकेट पहनी. उनके हाथ में बेटे का मेडल था. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गिल के पिता इससे पहले ग्राउंड में ऋषभ पंत के साथ भांगड़ा करते दिखे. 

शुभमन गिल के पिता ने टीम के सभी प्लेयर्स से मुलाकात की. फिर पंत के साथ भांगड़ा किया. वो इतना खुश थे कि पंत को गले लगाने के बाद उनके साथ डांस करते हुए जोरदार भांगड़ा करना शुरू कर दिया.