टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे धमाल मचा दिया. फाइनल मैं न्जीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जब भारत ने मैच जीता तो खिलाड़ी के परिवार वाले वहां मौजूद थे और जश्न में शामिल हुए. शुभमन गिल के पिता ने अपने बेटे साथ इस यादगाल पल को जिया. शुभमन गिल के पिता चैंपियंस ट्रॉफी विजेता की सफेद जैकेट पहने.
फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद शुभमन गिल के पिता टीम इंडिया के सफेद जैकेट पहनी. उनके हाथ में बेटे का मेडल था. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गिल के पिता इससे पहले ग्राउंड में ऋषभ पंत के साथ भांगड़ा करते दिखे.
A PROUD FATHER ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
- Shubman Gill's father wearing the white Jacket of Champions Trophy winners. pic.twitter.com/3V3WaoKjRu
शुभमन गिल के पिता ने टीम के सभी प्लेयर्स से मुलाकात की. फिर पंत के साथ भांगड़ा किया. वो इतना खुश थे कि पंत को गले लगाने के बाद उनके साथ डांस करते हुए जोरदार भांगड़ा करना शुरू कर दिया.