WC 2023: वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत के लिए विराट कोहली ने 54 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए इस विश्व में उनका यह 5वां 50 प्लस स्कोर था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन बनाते ही वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी की, स्मिथ ने साल 2015 के विश्व कप में लगातार 5 मैचों में 50 प्लस स्कोर किया था.
6 FIFTIES AND 3 HUNDREDS in 11 innings 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2023
Virat Kohli, artist extraordinaire ✨#INDvAUS LIVE: https://t.co/uGuYjoOWie | #CWC23 #CWC23Final pic.twitter.com/LgwCMwj29A
2015 में 5 स्टीवन स्मिथ
2019 में 5 विराट कोहली
2023 में 5 विराट कोहली
ये भी पढ़ें: IND VS AUS FINAL: 'फ्री फिलिस्तीन' वाली टी-शर्ट पहनकर पिच पर पहुंचा शख्स, विराट को लगाने लगा गले
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली. अब फाइनल में उनके बल्ले से 54 रन निकले. इन पारियों के दम पर वह विश्व कप के एक संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल में 50 प्लस स्कोर करने वाले 7वें बल्लेबाज बने हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक ब्रियरली हैं, जिन्होंने साल 1979 के विश्व कप में यह कमाल किया था.
Record alert for Virat Kohli 🇮🇳
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2023
He becomes the first Indian to score 50+ runs in both the semis and finals of the same World Cup 🙌#INDvAUS LIVE: https://t.co/uGuYjoOWie | #CWC23 #CWC23Final pic.twitter.com/kBg24Lb5tG
माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)
ये भी पढ़ें: IND VS AUS FINAL: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले वसीम जाफर ने जूनियर बच्चन को सौंपा ये काम