menu-icon
India Daily

WC 2023: फाइनल में विराट ने बनाए 2 खास रिकॉर्ड, इस मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी की

WC 2023: विराट कोहली ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 11 मैचों में 3 शतक 6 अर्धशतक के दम पर 765 रन बनाए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
WC 2023: फाइनल में विराट ने बनाए 2 खास रिकॉर्ड, इस मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी की

WC 2023: वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत के लिए विराट कोहली ने 54 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए इस विश्व में उनका यह 5वां 50 प्लस स्कोर था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन बनाते ही वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी की, स्मिथ ने साल 2015 के विश्व कप में लगातार 5 मैचों में 50 प्लस स्कोर किया था.

विश्व कप के एक संस्करण में लगातार 5 बार 50 प्लस स्कोर

2015 में 5 स्टीवन स्मिथ
2019 में 5 विराट कोहली
2023 में 5 विराट कोहली

ये भी पढ़ें: IND VS AUS FINAL: 'फ्री फिलिस्तीन' वाली टी-शर्ट पहनकर पिच पर पहुंचा शख्स, विराट को लगाने लगा गले

सेमीफाइनल और फाइनल में कमाल

विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली. अब फाइनल में उनके बल्ले से 54 रन निकले. इन पारियों के दम पर वह विश्व कप के एक संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल में 50 प्लस स्कोर करने वाले 7वें बल्लेबाज बने हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक ब्रियरली हैं, जिन्होंने साल 1979 के विश्व कप में यह कमाल किया था.

विश्व कप के एक संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)

ये भी पढ़ें: IND VS AUS FINAL: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले वसीम जाफर ने जूनियर बच्चन को सौंपा ये काम