WBBL 2023: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लगातार दूसरी बार विमेंस बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 3 रन से हराया. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी और सीमित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 125 रन बनाए. जवाब में ब्रिस्बेन हीट 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सका.
आखिरी ओवर का रोमांच
ब्रिस्बेन हीट को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. अमांडा जेड ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 9 रन खर्च किए. अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन एक ही रन बने. एडिलेड का यह लगातार दूसरा WBBL खिताब है. टीम ने पिछले सीजन फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को हरा कर अपनी पहला WBBL जीता था. बल्लेबाजी में एडिलेड की ओर से लौरा वुलवार्ट ने 39 रन बनाए. वहीं, गेंदाबाजी में अमांडा जेड वेलिंगटन ने 3 विकेट लिए.
मैच का हाल
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सीमित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 125 रन बनाए. जवाब में हीट ने 125 रन का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. लेकिन ग्रेस हैरिस 15 और जॉर्जिया रेडमायन 22 रन बना कर आउट हो गए. पहली बॉल पर लॉरा हैरिस भी आउट हो गई. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन हो गए. इसके बाद अमेलिया केर और चार्ली नॉट ने पांचवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की. आखिरी 12 गेंदों पर 20 रनों की आवश्यकता थी, शूट ने हीट की कप्तान जेस जोनासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी. लेकिन इस ओवर में सिर्फ 9 रन ही आए.
लगातार दो बार जीती एडिलेड स्ट्राइकर्स
ये लगातार दूसरी बार है जब एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खिताब अपने नाम किया है. खिताबों के मामले में एडिलेड ने सिडनी सिक्सर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर की बराबरी कर ली हैं. इस सभी टीमों के पास 2-2 खिताब हैं.