Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार मिले थे. इसके बाद इसको लेकर तमाम तरह के विवाद हुए और भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के अलावा सभी टीम को होस्ट किया लेकिन अब उनकी एक बड़ी नाकामी सामने आई है.
दरअसल, पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम की छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 4 महीने में स्टेडियम तैयार किया था और इसके ऊपर 1280 करोड़ रूपए खर्च किए थे. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आ गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम की छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर इसका धमाल मचा रहा है और यूजर्स इसे शेयर कर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं. इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो लाहोर के नए गद्दाफी स्टेडियम का है, जहां पर थोड़ी बारिश भी ये स्टेडियम नहीं झेल पाया है.
इसके छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है और इससे उनकी बेईज्जती हो रही है. यूजर्स भी इसको लेकर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं और उनका कहना है कि पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने 4 महीने के अंदर एशिया का सबसे बेहतरीन स्टेडियम बना लिया है. क्या यही उनका फ्सर्ट क्लास स्टेडियम है.
BIG NEWS 🚨 Ceiling leaking at Pakistan Stadium. Water is flowing everywhere 😂🔥
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 2, 2025
Pakistan Stadiums are in pathetic condition. People are making reels there 😅
MASSIVE SCAM in Pakistan !!
They had spent ₹1,800 Cr on stadium renovations for Champions Trophy 2025.
Several… pic.twitter.com/8yAKxHEgFV
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और वे इस मेगा इवेंट में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसी वजह से उन्हें एक अंक मिल सका.