IPL 2025

Watch Video: किसे मिला बेस्ट फील्डर का मेडल? सचिन ने किया नाम अनाउंस

अय्यर को कल के मैच के बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया. टीम इंडिया ने बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल की घोषणा इस बार भी एक अलग अंदाज में की.

WC2023:  वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान जारी है. मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्द की.  श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद अय्यर को कल के मैच के बेस्ट फील्डर का भी मेडल दिया गया.  टीम इंडिया ने बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल की घोषणा इस बार भी एक अलग अंदाज में की. सचिन तेंदुलकर ने मेडल विनर का नाम वीडियो के जरिए बताया.

पिछले मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल केएल राहुल को मिला था. भारतीय टीम मैनेजमेंट हर मुकाबले के बाद मेडल की घोषणा करता है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट और एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर की तारीफ की. इसके बाद मेडल की अनाउंसमेंट के लिए टीवी ऑन कर दिया.

'आई कैन, वी कैन'

टीवी पर सचिन का वीडियो चला. सचिन ने भी कप्तान रोहित समेत टीम इंडिया की तारीफ की. उन्होंने बताया कि 2003 में जब हम लोग साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तब एक चार्ट बनाया था. चार्ट पर लिखा था, 'आई कैन, वी कैन'. हम सभी खिलाड़ी फील्ड पर जाने से पहले उस पर साइन करते थे. यह सब कमिटमेंट के बारे में था, यानी हम अपना 100% अपनी टीम और देश के लिए देंगे.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

टीम इंडिया वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से हराया. यह भारतीय टीम लगातार सातवीं जीत है. मैच में भारत ने लंका को 358 रन के टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 55 रन पर ऑलऑउट हो गई.